Helth & tips, &; Technology tips: दिवाली पर इन ट्रिक्स के जरिए क्लिक करें बेहतरीन फोटो

Wednesday, November 7, 2018

दिवाली पर इन ट्रिक्स के जरिए क्लिक करें बेहतरीन फोटो

दिवाली दीपों का त्योहार है। दिवाली ही वह त्योहार है जिसमें घरों के साथ-साथ पूरा शहर दीपों की रोशनी से जगमगाता है। साल में एक बार आने वाले इस त्योहार में लोग अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा मस्ती करना चाहते हैं और इन खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहते हैं। हम आपको यहां बता रहे हैं कुछ ट्रिक्स के बारे में जिन्हें अपना कर आप दिवाली की फोटोज को प्रफेशनल ढंग से क्लिक कर पाएंगे। लेकिन इसके पहले आपको कुछ बेसिक चीजो के समझ लेना चाहिए जैसे अपर्चर, शटर और आईएसओ। जितनी मात्रा में लाइट आपके कैमरे के सेंसर पर गिरती है उसे अपर्चर कहते हैं। अपर्चर जितना कम होगा आपकी इमेज उतनी ही ब्राइट दिखेगी। शटर लाइट की स्पीड को कंट्रोल करता है और आईएसओ इमेज की सेंस्टिविटी। तो आइये जानते हैं इस दिवाली कैसे की जाए परफेक्ट फटॉग्रफी।

from Tech News in Hindi:Latest Tech Hindi News,PC and Gadgets Launch,Reviews News,& Mobile Phones https://ift.tt/2JIelh0

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home