Helth & tips, &; Technology tips: वर्ल्ड कपः अब कोहली के नाम यह वर्ल्ड रेकॉर्ड

Sunday, June 30, 2019

वर्ल्ड कपः अब कोहली के नाम यह वर्ल्ड रेकॉर्ड

नई दिल्लीबर्मिंगम में टीम इंडिया के कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलते हुए वर्ल्ड कप में एक रोचक विश्व रेकॉर्ड बना डाला। वह विश्व कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं, जबकि दूसरे बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में 59 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 6 चौके शामिल थे। विराट कोहली ने अपनी पारी में 76 गेंदों में 7 चौके की मदद से 66 रनों की पारी खेली। उन्हें प्लंकेट ने आउट किया। कोहली ने लगातार वर्ल्ड कप के 5 मैचों में 50 से ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को पीछे छोड़ा। आरोन फिंच ने इसी वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान 4 पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाए थे। खिलाड़ी के तौर पर बात करें तो कोहली से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने 2015 वर्ल्ड कप में लगातार 5 पारियों में 5 बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया था। उल्लेखनीय है कि जॉनी बेयरस्टो (111) के शतक के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने यहां एजबेस्टन मैदान पर आईसीसी विश्व कप-2019 के 38वें मैच में भारत को 31 रनों से हरा दिया। मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया और फिर भारत को 50 ओवरों में पांच विकेट पर 306 रनों पर रोक दिया। वर्ष 1992 के बाद से यह पहला मौका है जब विश्व कप के किसी मैच में इंग्लैंड ने भारत को मात दी है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZY7uHc

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home