Helth & tips, &; Technology tips: WC: भारत बनाम अफगानिस्तान, किसमें कितना है दम

Friday, June 21, 2019

WC: भारत बनाम अफगानिस्तान, किसमें कितना है दम

नई दिल्ली मिशन वर्ल्ड कप 2019 में शनिवार को भारतीय टीम का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। भारतीय टीम ने इस टूर्नमेंट में तीन मुकाबले जीते हैं जबकि न्यू जीलैंड के खिलाफ मैच बारिश के चलते रद्द होने के कारण उसे एक अंक मिला। टीम इंडिया के लिए अफगान चुनौती ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए। दोनों टीमों के बीच अभी तक दो मुकाबले हुए हैं। 2014 में एशिया कप में हुआ मुकाबला ने जीता था वहीं 2018 में दुबई में हुए एशिया कप में दोनों टीमों का मुकाबला टाई रहा था। मौसम का खेल मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड में अगले कुछ दिन मौसम 'अनिश्चित' रह सकता है। शनिवार को हालांकि आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है, भारतीय टीम इसका फायदा उठाकर दो अंक बटोरना चाहेगी। इस मैच से पहले डालते हैं भारत और अफगानिस्तान टीम की ताकत और कमजोरी पर एक नजर- देखें: भारत- वर्ल्ड रैंक-2 चार मैचों के बाद अंक- 7 भारतीय टीम की ताकत संतुलित टीमटीम इंडिया इस विश्व कप में सबसे संतुलित नजर आ रही है। भारतीय टीम के पास टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और हैं। वहीं कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदील यादव की फिरकी विपक्षी खेमे में हलचल पैदा कर सकती है। कमजोरी यूं तो टीम इंडिया की कमजोरी कोई नजर नहीं आती लेकिन मिडल ऑर्डर पर सवाल जरूर हैं। हालांकि इस टूर्नमेंट में अभी तक इसकी परख नहीं हो पाई है। किस पर होगी नजरमोहम्मद शमी को इस मैच में चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह मौका मिल सकता है। वह इस मैच में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। चोट हैं चिंता का विषयभुवनेश्वर कुमार का चोटिल होना भारत के लिए चिंता की बात है। भुवी नई गेंद के साथ पारी की शुरुआत में गेंदबाजी कर सकते हैं वहीं पारी के अंत में पुरानी गेंद से भी जौहर दिखा सकते हैं। इसके अलावा प्रैक्टिस के दौरान विजय शंकर का पांव जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर से चोटिल हो गया था। हालांकि माना जा रहा है कि मैच से पहले वह फिट हो जाएंगे। क्या हैं विकल्पशिखर धवन के चोटिल होने के बाद शायद ऋषभ पंत को जगह मिल जाए। वह मिडल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं। हालांकि उन्हें किसके स्थान पर शामिल किया जाएगा यह देखना दिलचस्प होगा। अफगानिस्तान- वर्ल्ड रैंक- 10 पांच मैचों के बाद अंक- 0 ताकतअफगानिस्तान के स्पिन तिकड़ी- राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं। वहीं उनके टॉप बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी भी अच्छी फॉर्म में हैं। कमजोरीअफगानिस्तान टीम की बल्लेबाजी में गहराई नहीं है। साथ ही टीम के साथ पावरहिटर्स की कमी है जो वक्त पड़ने पर हाथ खोल सकें। लगातार हार के बाद टीम का आत्मविश्वास भी डगमगाया हुआ है। किस पर होगी नजरराशिद खान- इंग्लैंड के खिलाफ राशिद खान ने नौ ओवरों में 110 रन दिए। इस प्रदर्शन के बाद वह इस मैच में वापसी करना चाहेंगे। दुनिया के नंबर तीन बोलर और नंबर दो ऑलराउंडर राशिद भारत के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे। चोट की समस्याटीम के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद चोट की वजह से टूर्नमेंट से बाहर हो चुके हैं। चयन समस्या ऑलराउंडर समीउल्लाह शिनवारी को टीम में मौका मिल सकता है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times http://bit.ly/2MYH0DF

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home