इंग्लैंड ने वह किया, जो 112 साल में नहीं हुआ
लंदन वनडे में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहली बार मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम जब आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली इनिंग्स में महज 85 रन पर ऑलआउट हो गई तो सभी हैरान रह गए। स्टार प्लेयर्स से भरी इंग्लिश टीम पर अंजान खिलाड़ियों की आयरिश टीम के हाथों हार का खतरना मंडराने लगा लेकिन चार दिवसीय इस टेस्ट को इंग्लैंड ने तीसरे दिन के पहले सेशन में ही अपने नाम कर वह कारनामा कर डाला जो पिछले 112 सालों में नहीं हुआ था। देखें, पहली इनिंग्स में 85 या इससे कम के स्कोर पर आउट होने के बावजूद टेस्ट मैच में जीत हासिल करने का यह 112 सालों में पहला मामला है। पिछली बार 1907 में इंग्लैंड ने ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली इनिंग्स में 76 रन पर ऑलआउट होने के बावजूद मैच में जीत हासिल की थी। पढ़ें, 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने आयरलैंड की टीम को इंग्लैंड ने दूसरी इनिंग्स में महज 38 रन पर समेट कर 143 रन से जीत दर्ज की। इंग्लिश पेसर ने 17 रन देकर 6, जबकि ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में आयरिश टीम के 10 खिलाड़ी दहाई का अंक भी नहीं छू पाए। दहाई का आंकड़ा छूने वाले एकमात्र खिलाड़ी जेम्स मैककुलम रहे, जिन्होंने आउट होने से पहले 11 रन बनाए। इसके अलावा एंड्र्यू बालब्रिन ने 5, केविन ओ ब्रायन और स्टुअर्ट थॉम्पसन ने 4-4, मार्क अडेर ने 8, जबकि कप्तान विलियम पोर्टफील्ड और टिम मुर्तगा ने 2-2 रन का योगदान दिया। इस पारी में आयरलैंड के 4 खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32XM3bM
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home