Helth & tips, &; Technology tips: लॉर्ड्स में इंग्लैंड बना वर्ल्ड चैंपियन, अब 85 पर ढेर

Wednesday, July 24, 2019

लॉर्ड्स में इंग्लैंड बना वर्ल्ड चैंपियन, अब 85 पर ढेर

लंदन आयरलैंड ने ऐतिहासिक मैदान पर बुधवार को टेस्ट मैच में इंग्लैंड को केवल 85 रन पर ढेर कर दिया। ने 9 ओवर में केवल 13 रन दिए और 5 विकेट झटके। यह इंग्लैंड के लिए दूसरा मौका है जब उसके 10 विकेट किसी टेस्ट मैच के पहले ही दिन पहले सत्र में गिर गए। इससे पहले उसे पिछले साल न्यू जीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में ऐसी बुरी स्थिति का सामना करना पड़ा था। ओवरऑल सातवीं बार किसी टेस्ट मैच में ऐसा हुआ जब किसी टीम के सभी 10 विकेट पहले सेशन में गिरे। पढ़ें, कब-कब हुआ ऐसा
स्कोर टीम विपक्षी कहां कब
53 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड लॉर्ड्स 1896
76 भारत साउथ अफ्रीका अहमदाबाद 2008
45 न्यू जीलैंड साउथ अफ्रीका केपटाउन 2013
60 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड नॉटिंगम 2015
58 इंग्लैंड न्यू जीलैंड ऑकलैंड 2018
43 बांग्लादेश वेस्ट इंडीज नॉर्थ साउंड 2018
85 इंग्लैंड आयरलैंड लॉर्ड्स 2019
पहली बार इंग्लैंड ने ही हासिल की उपलब्धि पहली बार साल 1896 में ऐसा हुआ था। तब मैदान भी यही था, लॉर्ड्स और इंग्लैंड ने अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को केवल 53 रन पर ढेर कर दिया था। भारत को भी एक बार ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा जब अहमदाबाद में 2008 में टीम के 10 विकेट साउथ अफ्रीका ने 76 रन पर गिरा दिए। तब पेसर डेल स्टेन ने 5 विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया को 2015 में नॉटिंगम में इंग्लैंड ने 60 रन पर ढेर किया। वहीं, न्यू जीलैंड को केपटाउन में 2013 में साउथ अफ्रीका ने झटका दिया और पहले सेशन में उसके सभी विकेट ले लिए। तब कीवी टीम 45 रन पर ढेर हो गई थी। बांग्लादेश ने पिछले साल नॉर्थ साउंड मैदान पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ 43 रन पर 10 विकेट गंवा दिए थे, तब टीम पहले सेशन में ही ऑलआउट हो गई थी। इसी मैदान पर इंग्लैंड बना वर्ल्ड चैंपियन मिडिलसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले मुर्ताघ ने एक टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने वाले आयरलैंड के पहले गेंदबाज बने। इंग्लैंड ने एक सप्ताह पहले ही इस मैदान पर 50 ओवरों का विश्व कप जीता है, तब उसने न्यू जीलैंड को मात दी थी। पढ़ें, एशेज से पहले खतरे की घंटी कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन पूरी टीम 23.4 ओवर तक ही टिक सकी । अगले सप्ताह शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए यह खतरे की घंटी है। तीन साल में तीसरी बार उसने एक ही सत्र में सभी 10 विकेट गंवा दिए। यह 1997 के बाद घरेलू टेस्ट में इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Ywsecc

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home