Helth & tips, &; Technology tips: इंग्लैंड का दूसरे दिन 'कमबैक', रोमांचक हुआ मैच

Thursday, July 25, 2019

इंग्लैंड का दूसरे दिन 'कमबैक', रोमांचक हुआ मैच

लंदन आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले ही 85 रन बनाकर आउट हुई इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन दूसरी पारी में काफी बेहतर रहा। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट पर 303 रन बना लिए और उसकी बढ़त 181 रन की हो गई है। अब तक आयरलैंड के मार्क एडेर ने 3, बॉयड रैंकिन और स्टुअर्ट थॉम्प्सन ने 2-2 विकेट लिए जबकि मुर्ताघ को 1 विकेट मिला। आमतौर पर नंबर 10 या 11 पर बैटिंग करने वाले नाइटवॉचमैन ओपनर बनकर इंग्लैंड की दूसरी पारी में खेलने उतरे। उन्होंने 92 रन (162 बॉल, 16 फोर) की उम्दा पारी खेली और इस दौरान जेसन रॉय (72) के साथ दूसरे विकेट के लिए 145 रन जोड़े। हालांकि यह जोड़ी टूटते ही आयरिश टीम ने वापसी की और टी-ब्रेक तक इंग्लैंड के पांच विकेट उखाड़ दिए। तब इंग्लैंड का स्कोर 209/5 था। लीच-रॉय की साझेदारी पहले दिन लंच के पहले ही ऑलआउट होने वाली इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी की शुरुआत बुधवार को ही हो गई जब आयरलैंड टीम पहली पारी में 207 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने चकित करते हुए रोरी बर्न्स और जेसन रॉय की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया और नाइटवॉचमैन लीच को बर्न्स के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा। पढ़ें, इस जोड़ी को पहले दिन एक ही ओवर खेलना पड़ा जिसमें कोई रन नहीं बना। दूसरे दिन यह जोड़ी 26 के स्कोर पर टूटी जब बर्न्स (6 रन) को बॉयड रैंकिन ने विकेटकीपर विल्सन के हाथों कैच कराया। बर्न्स के जाने के बाद टेस्ट डेब्यू कर रहे जेसन रॉय क्रीज पर आए जो पहली पारी में 5 रन ही बना सके थे। लंच तक रॉय और लीच की जोड़ी ने स्कोर को 122 रन तक पहुंचाया। आयरलैंड ने पहली पारी के आधार पर 122 रन की बढ़त ली थी। लंच के समय लीच 60 और रॉय 52 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़ चुके थे। लीच जैसे ही 25 के निजी स्कोर पर पहुंचे वह मौजूदा टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने अपनी पारी की 82वीं बॉल पर टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी पूरी की जब उन्होंने स्टुअर्ट थॉमसन की बॉल को 4 रन के लिए भेजा। लीच ने तोड़ा रेकॉर्ड दूसरे सेशन में जब लीच शतक की ओर बढ़ रहे थे तब उन्हें 92 के निजी स्कोर पर टिम मुर्ताघ ने आउट कराया। टेस्ट इतिहास में यह किसी भी नाइटवॉचमैन ओपनर का एक पारी में सर्वाधिक स्कोर है। इंग्लैंड की ओर से इससे पहले किसी नाइटवॉचमैन ओपनर का सर्वोच्च स्कोर 38 रन था जो एडवर्ड टाइलकोटे ने 1882 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बनाया था। पढ़ें, लीच ने इंग्लैंड की ओर से किसी भी नाइटवॉचमैन बल्लेबाज द्वारा बनाया गया पांचवां सर्वोच्च स्कोर बनाया। इंग्लैंड की ओर से किसी भी नाइटवॉचमैन बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर नॉटआउट 99 रन है जो एलेक्स ट्यूडर ने 1999 में न्यू जीलैंड के खिलाफ बर्मिंघम में नंबर 3 बैटिंग पोजिशन पर बनाया था। आयरलैंड ने की वापसी पहले सेशन में एक ही विकेट चटका सकी आयरिश टीम के बोलर्स ने दूसरे सेशन में 4 विकेट चटका दिए और इंग्लैंड को 87 रन ही बनाने दिए। 41वें ओवर में स्टुअर्ट थॉमसन ने जेसन रॉय (72 रन, 78 बॉल) को बोल्ड कर स्कोर 171/2 किया। रॉय और लीच के बीच दूसरे विकेट के लिए 145 रन की पार्टनरशिप हुई। मुर्ताघ ने 46वें ओवर में लीच को आउट किया जिसके बाद जो डेनली, कप्तान जो रूट के साथ हुई गलतफहमी के बाद 10 रन बनाकर 53वें ओवर में रन आउट हो गए। एडेर ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को खाता भी नहीं खोलने दिया और 54वें ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट कर स्कोर 194/5 किया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2K9imf9

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home