Helth & tips, &; Technology tips: 'यॉर्करमैन' लसिथ मलिंगा ले रहे वनडे से संन्यास

Monday, July 22, 2019

'यॉर्करमैन' लसिथ मलिंगा ले रहे वनडे से संन्यास

कोलंबोश्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणरत्ने ने सोमवार को यह जानकारी दी। मलिंगा को श्रीलंका की 22 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। इस सीरीज के मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 26, 28 और 31 जुलाई को खेले जाएंगे। टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हालांकि करुणरत्ने ने पुष्टि की कि 36 साल के पूर्व कप्तान मलिंगा सिर्फ पहले मैच में खेलेंगे। करुणरत्ने ने कहा, ‘वह पहला मैच खेलेंगे। इसके बाद वह संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने मुझे यही बताया है। मुझे नहीं पता कि उनसे चयनकर्ताओं ने क्या कहा, लेकिन मुझे उन्होंने यही कहा है कि वह सिर्फ एक मैच खेलेंगे।’ ऐसा है करियरमलिंगा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 225 मुकाबले अब तक खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 335 विकेट झटके हैं और 6/38 उनका बेस्ट परफॉर्मेंस रहा है। उन्होंने अपने करियर में 11 बार एक मैच में 4 विकेट लिए हैं, जबकि 8 बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32CjIHA

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home