पेस हॉल ऑफ फेम ओपन के सेमीफाइनल में
न्यूपोर्ट भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने न्यू जीलैंड के अपने जोड़ीदार मार्कस डेनियल के साथ मिलकर एटीपी ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में मैथ्यू एबडेन और रॉबर्ट लिंडसडेट की जोड़ी को हराकर अंतिम-4 में जगह पक्की की। भारतीय और न्यू जीलैंड के खिलाड़ियों की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया और स्वीडन की जोड़ी के खिलाफ तीन मैच पॉइंट बचाकर 6-4, 5-7, 14-12 से मुकाबला अपने नाम किया। पेस और डेनियल को फाइनल में पहुंचने के लिए मार्सेल ग्रैनोलर्स और सर्गिय स्टाखोवस्की की जोड़ी की चुनौती से पार पाना होगा। हॉल में फेम में 1995 में पदार्पण करने वाले 46 साल के पेस इसके सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। यह रेकार्ड जोन मैकनरो के नाम है जिन्होंने 47 साल की उम्र में 2006 में इस टूर्नमेंट के सेमीफाइनल मे जगह बनाई थी। पढ़ें, इस जीत के बाद पेस ने कहा, ‘यह ऐसा क्षण है जिसका आपको इंतजार रहता है। कड़ी मेहनत, बुखार की स्थिति में भी खेलना और ना चाहते हुए भी जिम में समय देना काफी मुश्किल है। बहुत से लोगों को लगता है कि मैं अच्छी जगह यात्रा करता करता हूं लेकिन यह कड़ी मेहनत ही मुझे अब भी खेलने के लिए प्रेरित करती है।’ 18 ग्रैंड स्लैम खिताब के इस विजेता ने कहा कि उनके पास इस खेल को देने के लिए अभी काफी कुछ है। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास अनुभव है, मेरे पैर चल रहे हैं, मुझे खेल का ज्ञान है और अच्छे शॉट्स हैं। यह सही युगल जोड़ी बनने पर निर्भर करता है और इसमें मैं सफल रहा। जिंदगी और इस खेल के छात्र के तौर पर पहले मैं सीनियर खिलाड़ियों से सीखता था और अब जूनियर खिलाड़ियों से सीखता हूं।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Z2olIU
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home