Helth & tips, &; Technology tips: T20I: डबल बनाने वालीं पहली क्रिकेटर बनीं पैरी

Sunday, July 28, 2019

T20I: डबल बनाने वालीं पहली क्रिकेटर बनीं पैरी

नई दिल्ली की महिला क्रिकेटर ने अपने नाम एक रेकॉर्ड दर्ज कर लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई उनकी 47 रनों की पारी की बदौलत उनकी टीम को 7 विकेट से जीत मिली। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनैशनल में 100 विकेट और 1000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी (महिला और पुरुष) बन गईं। 28 वर्षीय पैरी ने अभी तक 104 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं इसमें उन्होंने 1005 रन बनाए हैं और कुल 103 विकेट लिए हैं। पैरी ने नवंबर में वर्ल्ड टी20 फाइनल में इंग्लैंड की नैट स्कीवर को आउट कर अपने 100 विकेट पूरे किए थे। और रविवार को हुए मैच में चौके के साथ 1000 टी20 इंटरनैशनल रन पूरे किए। वनडे इंटरनैशनल में पैरी का रेकॉर्ड शानदार है। वहीं टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने 60 पारियों में सिर्फ तीन ही हाफ सेंचुरी लगाई हैं। पुरुष क्रिकेट की बात करें तो पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी इस डबल के सबसे करीब पहुंचे। उनके नाम टी20 इंटरनैशनल में 1416 रन और 98 विकेट हैं। वहीं बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 1471 रन और 88 विकेट के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। पुरुष क्रिकेट में टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो भारत के रोहित शर्मा इस लिस्ट में चोटी पर हैं। रोहित ने 94 मैचों में 2331 रन बनाए हैं। न्यू जीलैंड के मार्टिन गप्टिल 2272 और विराट कोहली 2263 का नंबर इसके बाद आता है। टी20 इंटरनैशनल में शाहिद अफरीदी 99 मैचों में 98 विकेट के साथ सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। वहीं श्रीलंका के लसिथ मलिंगा इस सूची में 97 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30ZLcFw

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home