Helth & tips, &; Technology tips: WC: भारत-ऑस्ट्रेलिया में आज नंबर 1 की होड़

Friday, July 5, 2019

WC: भारत-ऑस्ट्रेलिया में आज नंबर 1 की होड़

लंदन वर्ल्ड कप में आज भले ही भारतीय टीम श्रीलंका के और ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, लेकिन असल लड़ाई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही होगी। दोनों का ही इरादा जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर कब्जा जमाने की होगी। टॉप पर रहने वाली टीम को सेमीफाइनल में पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को न्यूजीलैंड से भिड़ने का मौका मिलेगा, जबकि दूसरे स्थान वाली टीम के सामने मेजबान इंग्लैंड होगा। नहीं सुलझी मध्यक्रम की पहेली जीत की लय के बावजूद मध्यक्रम अब भी भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसा दिखता है कि भारतीय टीम प्रबंधन अपनी योजना ‘ए’ पर ज्यादा निर्भर है जो उनके शीर्ष क्रम की सफलता है। उप कप्तान रोहित शर्मा 544 रन के साथ उनके सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। कप्तान कोहली के लिए भी यह वर्ल्ड कप अच्छा रहा है, हालांकि उनके स्तर के हिसाब से इतना बेहतरीन नहीं रहा और उनके नाम पांच अर्धशतक से 400 से ज्यादा रन हैं। पढ़ें: विराट कोहली की टीम उम्मीद करेगी कि एमएस धोनी सेमीफाइनल से पहले फॉर्म हासिल कर लें। अभी तक धोनी स्पिनरों के खिलाफ 81 गेंद में केवल 47 रन ही बना पाए हैं जिससे बीच के ओवरों में धीमे गेंदबाजों के खिलाफ कमजोरी दिख रही है। इसे देखते हुए दिमुथ करुणारत्ने अपने बायें हाथ के स्पिनर मिलिंडा सिरीवर्धने को इस्तेमाल करना चाहेंगे। कप्तान कोहली चाहेंगे कि उनका ‘मार्गदर्शक’ सफल रहे क्योंकि धोनी की भूमिका टीम के फाइनल तक पहुंचने के लिए काफी अहम होगी। पढ़ें: जाधव की हो सकती है वापसी श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले को भारतीय टीम थोड़ा सहजता से भी ले सकती है और कुछ अन्य संयोजन आजमा सकती है। मध्यक्रम में केदार जाधव की वापसी करा सकते हैं क्योंकि वह ऑफ ब्रेक गेंद फेंकते हैं। जडेजा को इलेवन में लेने की बात हो रही है लेकिन श्रीलंकाई टीम में बाएं हाथ के अधिक खिलाड़ियों को देखते हुए इसकी संभावना नहीं दिख रही है। पिछली भिड़ंत में मिली थी हारइंग्लैंड की मिट्टी पर भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी मुकाबला आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी 2017 में खेला गया था। तब फॉर्म और अटकलों को झुठलाते हुए श्रीलंका ने 321/6 के स्कोर का पीछा करते हुए मैच सात विकेट से जीत लिया था। पढ़ें: टेबल टॉपर की है हैसियतडिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप में आठ में से सात मुकाबले जीत कर अब तक अपनी दबंगई साबित की है। वह इस मुकाबले में फिलहाल टेबल टॉपर की हैसियत से उतरेंगे। ओपनर टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दे रहे हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेल गए। भरोसेमंद मिचेल स्टार्क की अगुआई में उम्दा कर रही बॉलिंग यूनिट स्पिनर नाथन लियोन के आने के बाद और मजबूत हुई है। नजरें एक बार फिर डेविड वॉर्नर पर होंगी, जो आठ पारियों में 516 रन बना कर अपनी टॉप फॉर्म में हैं। अक्टूबर 2016 में उन्होंने इस टीम के खिलाफ 173 रन की पारी खेली थी। पढ़ें: चोट ने दिया झटकाऑस्ट्रेलिया के बाए हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श के हाथ में नेट अभ्यास के दौरान फ्रैक्चर हो गया, जिससे वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम से जुड़ने के लिए बुलाया गया है। गुरुवार को अभ्यास के दौरान नेट सत्र में पैट कमिंस की गेंद मार्श की कलाई पर लगी थी। मार्श से पहले इसी नेट पर अभ्यास के दौरान ग्लेन मैक्सवेल भी चोटिल हो गए थे। मैक्सवेल को दाएं हाथ में चोट लगी। मैक्सवेल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं बताई गई है। बैन के बाद पहला मैचऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी टीम मैदान पर उतरेगी तो गेंद से छेड़छाड़ के लिए 12 महीने का बैन झेल चुके स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के ये दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के कारण बैन हुए थे। ये दोनों प्रतिबंध से वापसी के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Js8AUW

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home