Helth & tips, &; Technology tips: WC: SF के लिए पाक को बनाना होगा वर्ल्ड रेकॉर्ड

Wednesday, July 3, 2019

WC: SF के लिए पाक को बनाना होगा वर्ल्ड रेकॉर्ड

नई दिल्ली वर्ल्ड कप में बुधवार को मेजबान इंग्लैंड न्यू जीलैंड को 119 रन से हराकर शान से सेमीफाइनल में पहुंच गया। 1992 के बाद यह पहला मौका है, जब इंग्लिश टीम इस टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हो। अब सेमीफाइनल की तस्वीर करीब-करीब साफ हो चुकी है। तीन टीमें ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड ने टूर्नमेंट के सेमीफाइनल राउंड में क्वॉलिफाइ कर लिया है और न्यू जीलैंड का चौथे स्थान पर क्वॉलिफाइ करना भी तय है। अगर-मगर की स्थिति में न्यू जीलैंड के स्थान पर पाकिस्तान के लिए अपनी जगह पक्की करने का चांस है। लेकिन ऐसा करने के लिए उसे अपनी जीत का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाना होगा। अगर टॉस हारे तो खेल खत्म अब पाकिस्तान की टीम इस टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में सिर्फ किंतु-परंतु के फेर से ही बची है। खेल के दृष्टिकोण से उसका क्वॉलिफाइ करना नाम मुमकिन है। सबसे पहले उसे इस मैच में टॉस जीतने की दरकार होगी। वह अगर इस मैच में पहले बैटिंग करती है, तब जाकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी आस थोड़ी बहुत देर और जीवित रह पाएगी। अगर वह टॉस हार गया और बांग्लादेश की टीम ने पहले बैटिंग चुन ली, तब फिर पाकिस्तान यह मैच जीतकर भी किसी भी कीमत पर सेमीफाइनल में क्वॉलिफाइ नहीं कर पाएगा। देखें: फिलहाल न्यू जीलैंड के 11 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.175 है, जबकि अभी 9 अंकों के साथ 5वें स्थान पर खड़ा पाकिस्तान यह मैच जीतकर भी अपना रनरेट न्यू जीलैंड से बेहतर करता नहीं दिख रहा। अपना आखिरी लीग मैच जीतकर उसके अंक भले 11 हो जाएंगे लेकिन तब फैसला नेट रन रेट से होगा। अपना नेट रन रेट कीवी टीम से बेहतर बनाने के लिए उसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी, जो बाद में बैटिंग करने से संभव नहीं है। पढ़ें: सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान को बनाना होगा जीत का वर्ल्ड रेकॉर्डअब किस्मत से अगर सिक्का उसके पक्ष में गिरता है और पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करने उतरती है, तो उसके लिए कुछ ऐसा चांस है। क्रिकेट एक्सपर्ट और स्टैटीशियन मोहनदास मेनन ने अपने आंकड़ों को जोड़-तोड़ पाकिस्तान के लिए जो संभावनाएं तलाशी हैं। वह जीत का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने पर ही संभव है। बोर्ड पर 400 रन टांगे पाकपाकिस्तान को स्कोरबोर्ड पर सबसे पहले 400 रन टांगने होंगे और फिर विरोधी बांग्लादेश टीम को सिर्फ 84 रन के भीतर ऑल आउट करना होगा, जिससे वह 316 रन की जीतदर्ज कर अपना नेट रन रेट न्यू जीलैंड से बेहतर बना पाए। वनडे क्रिकेट में रनों के अंतर से अब तक सबसे बड़ी जीत की बात करें तो यह वर्ल्ड रेकॉर्ड न्यू जीलैंड के ही नाम है। उसने 290 रन से आयरलैंड की टीम को 2008 में हराया था। यहां कीवी टीम ने आयरलैंड के सामने 403 रन का लक्ष्य रखा था और फिर आयरलैंड को 113 रन पर समेट दिया था। पढ़ें: या 350 रन बनाकर 40 रन के भीतर बांग्लादेश को समेटेदूसरी सूरत में एक चांस यह भी संभव है कि अगर पाकिस्तान की टीम स्कोरबोर्ड 350 रन टांग देती है तो फिर वह बांग्लादेश को मात्र 38 रन पर समेट दे ताकि वह 312 रन के मार्जिन से यहां जीत दर्ज कर पाए। कनाडा के नाम दर्ज है वनडे क्रिकेट का न्यूनतम स्कोर अब वनडे क्रिकेट में सबसे कम रन पर आउट होने के वर्ल्ड रेकॉर्ड को देखें, तो यह 36 रन है। 2003 वर्ल्ड कप में तब कनाडा की टीम श्री लंका के खिलाफ 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी। वनडे क्रिकेट में सबसे कम रन पर ऑल आउट होने वाली टीम का वर्ल्ड रेकॉर्ड आज भी कनाडा के नाम ही है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2XhSeTO

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home