Helth & tips, &; Technology tips: WC: रो'हिट' शो जारी, कब आएगा 'विराट' शतक?

Tuesday, July 2, 2019

WC: रो'हिट' शो जारी, कब आएगा 'विराट' शतक?

बर्मिंगम अगर सलमान खान की फिल्म पहले वीकेंड पर 40-50 करोड़ रुपये कमा ले, लेकिन फिर भी उसे 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में दिक्कत हो तो फिल्म समीक्षक और दर्शकों की नजरों में भी वह फिल्म फ्लॉप मानी जाएगी। क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसा ही के साथ है। भारतीय कप्तान क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के बेस्ट बल्लेबाज हैं। में भी वह अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं, लेकिन फिर भी विराट अभी तक वह करिश्मा नहीं कर पाए हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। रोहित और विराट पर जिम्मेदारी वर्ल्ड कप में शिखर धवन के चोटिल होकर बाहर होने के बाद बल्लेबाजी में भारतीय टीम का पूरा दारोमदार रोहित शर्मा और विराट कोहली के कंधों पर है। अपने करियर में अबतक तीन दोहरे शतक लगा चुके हिटमैन रोहित बड़े शतक लगाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं करियर में 41 शतक लगा चुके चेसमास्टर विराट कोहली बड़ी आसानी से अर्धशतक को शतक में तब्दील करने के लिए मशहूर हैं। लेकिन वर्ल्ड कप में अबतक दोनों ही खिलाड़ी इसके विपरीत खेल रहे हैं। विराट और रोहित अच्छा प्रदर्शन तो कर रहे हैं लेकिन वैसा नहीं जिसके लिए वे जाने जाते हैं। रोहित वर्ल्ड कप में अबतक चार शतक लगा चुके हैं, लेकिन बड़े शतक जैसे 140, 150, 160 तक सिर्फ एक बार पहुंच पाए। दूसरी तरफ विराट अबतक 5 अर्धशतक लगा चुके हैं, लेकिन बल्ले से एक भी शतक नहीं आया। साथ ही दोनों ही खिलाड़ी ऐसे वक्त आउट होकर गए जब वे पूरी लय में दिखाई दे रहे थे। वर्ल्ड कप में विराट का प्रदर्शन
बनाम रन
बांग्लादेश 26
इंग्लैंड 66
वेस्ट इंडीज 72
अफगानिस्तान 67
पाकिस्तान 77
ऑस्ट्रेलिया 82
साउथ अफ्रीका 18
कोहली के करियर में ऐसा पहली बार है कि वह लगातार पांच अर्धशतक लगा चुके हैं, लेकिन बल्ले से एक भी शतक नहीं आया। 226 पारियों में अबतक कोहली ने 95 बार 50 के आंकड़े को पार किया और 41 बार उन्हें शतक में बदला। बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 26 रन पर आउट होने के बाद जिस तरह कोहली ने ग्लव्स उताकर फेंका उससे उनकी शतक की भूख साफ नजर आती है। ऐसे में सभी को विराट की बड़ी पारी का सबको इंतजार है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2KTOJ4h

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home