Helth & tips, &; Technology tips: WC जीतने के बाद बेन स्टोक्स ने न्यू जीलैंड से मांगी माफी

Sunday, July 14, 2019

WC जीतने के बाद बेन स्टोक्स ने न्यू जीलैंड से मांगी माफी

लंदन क्रिकेट के इतिहास में वर्ल्ड कप का ऐसा फाइनल अब शायद ही कभी देखने को मिले। यह और इंग्लैंड की अच्छी किस्मत थी। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में बेहद कीमती चार अतिरिक्त रन मिल गए। और अंत में इन्हीं रनों ने रविवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर न्यू जीलैंड को वर्ल्ड कप के खिताब से महरूम कर दिया। बेन स्टोक्स ने न्यू जीलैंड की टीम से इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी। ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर बेन स्टोक्स ने तीन गेंदों पर नौ रन तक स्कोर पहुंचा दिया। चौथी गेंद को स्टोक्स ने मिडविकेट बाउंड्री पर खेला और दो रन के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने अपनी क्रीज में पहुंचने के लिए छलांग लगाई। इसी समय मार्टिन गप्टिल का थ्रो उनके बल्ले से टकराकर बाउंड्री लाइन के पार चला गया। स्टोक्स और इंग्लैंड को कुल छह रन मिले। अब 2 गेंदों पर तीन रनों की जरूरत थी। इंग्लैंड को मिले ये रन नियमों के अंतर्गत बिलकुल सही थे। नियम के अनुसार, 'अगर गेंद ओवरथ्रो पर बाउंड्री के पार चली जाए (चाहे वह गैरइरादतन बल्ले से ही क्यों न लगी हो) तो ओवरथ्रो से पहले लिए गए रनों में बाउंड्री के चार रन जुड़ जाएंगे।' ढ़ेंः न्यू जीलैंड के कप्तान इस बात से काफी दुखी नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'यह शर्म की बात है कि गेंद स्टोक्स के बल्ले से लगी। ऐसे समय पर यह सब हुआ कि सब बदल गया। मैं बस यही उम्मीद करूंगा कि फिर कभी इतने अहम लम्हे पर यह न हो।' विलियमसन को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नमेंट का खिताब भी दिया गया। न्यू जीलैंड के क्राइस्टचर्च में पैदा हुए स्टोक्स ने इसके लिए न्यू जीलैंड की टीम से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा, 'आखिरी ओवर में गेंद मेरे बल्ले से लगकर सीमारेखा के पार गई, आपने ऐसा सोचा नहीं होगा।' उन्होंने कहा, 'मैंने केन से उस बारे में अनगिनत बार माफी मांगी है। मैं ऐसा नहीं करना चाहता था।' विलियमसन ने कहा, 'हमने सोचा था कि बोर्ड पर रन बनाकर हम विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते हैं। हमें 10-20 रन और बनाने चाहिए थे लेकिन में यह भी एक चुनौतीपूर्ण स्कोर था। हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। मैच आखिरी गेंद तक और फिर सुपर ओवर की आखिरी गेंद तक गया। कुल मिलाकर यह एक शानदार मैच था।' उन्होंने कहा, 'कई ऐसे मौके थे जब मैच किसी भी तरफ जा सकता था, लेकिन इंग्लैंड को बहुत-बहुत बधाई- उन्होंने शानदार खेल दिखाया और वह जीतना डिजर्व करते थे।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32sTGXa

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home