WC: भारत के लिए इतना भी आसान नहीं मुकाबला
मैनचेस्टर वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में आज भारत से न्यू जीलैंड की टीम भिड़ने उतरेगी। दोनों टीमें लीग स्टेज में बारिश के कारण एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर नहीं उतर पाई थीं। आज का यह मैच पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 (भारत) और नंबर 4 पर रही न्यू जीलैंड के बीच हो। लेकिन इसेक बावजूद यह मुकाबला इतना आसान नहीं है, जितना वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल की रैंकिंग देखकर लग रहा है। दोनों टीमें किसी भी वक्त मैच का रुख पलटने की कुव्वत रखती हैं। ऐसे में दोनों में आज खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच कुछ दिलचस्प तथ्य भी हैं। इन पर डालते हैं एक नजर.... पढ़ें: 44 साल पहले पहली बार भिड़े थे भारत-न्यू जीलैंड दोनों टीमों के लिहाज आज यह मुकाबला जिस मैदान (मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान) पर खेला जा रहा है वह ऐतिहासिक लम्हा है। इन दोनों टीमों ने पहली बार 1975 प्रूडेंशियल वर्ल्ड कप में इसी मैदान पर पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेला था। पहली बार जब यह दोनों टीमें यहां भिड़ी थीं, तब न्यू जीलैंड के पास 9 वनडे मैचों का अनुभव था और भारत ने सिर्फ 4 वनडे मैच खेले थे। पढ़ें: वनडे क्रिकेट में न्यू जीलैंड पर भारी है भारत अब तक दोनों टीमों ने कुल 106 वनडे मैच खेले हैं। इसमें भारत का पलड़ा भारी है। भारत ने 55 तो न्यू जीलैंड ने 45 मैच जीते हैं। (भारत 55- 45 न्यू जीलैंड) वर्ल्ड कप में न्यू जीलैंड आगेदोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के मुकाबलों की बात की जाए, तो यहां कीवियों का पलड़ा थोड़ा सा भारी है। दोनों टीमों ने वर्ल्ड कप में 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें न्यू जीलैंड ने 4 और भारत ने 3 अपने नाम किए हैं, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है। पढ़ें: इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड कप में न्यू जीलैंड से कभी नहीं जीता भारतइंग्लैंड में आयोजित हुए वर्ल्ड की बात करें, तो यहां इस वर्ल्ड कप से पहले 3 बार और वर्ल्ड कप आयोजित हुए हैं। तीनों ही बार (1975, 1979 और 1999) में न्यू जीलैंड ने भारत को मात दी है। से फाइनल में पहुंचने में भारत आगेभारत के लिए यह 7वां मौका है, जब उसने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में एंट्री की हो, वहीं न्यू जीलैंड की टीम ने भी 8वीं बार यहां एंट्री मारी है। लेकिन सेमीफाइनल से फाइनल में जाने में भारत न्यू जीलैंड से आगे है। बीते 6 सेमीफाइनल में से 3 बार (1983, 2003, 2011) वह फाइनल में पहुंचा है, जबकि न्यू जीलैंड पिछले 7 बार में से सिर्फ एक बार (2015) ही फाइनल में पहुंच पाया है। कैसा रहेगा मौसममौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार मंगलवार को भारत और न्यू जीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में हल्की बारिश की आशंका है। हालांकि नॉक आउट मुकाबलों के लिए आईसीसी की ओर से रिजर्व डे रखा गया है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2XAlJAc
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home