Helth & tips, &; Technology tips: 10 साल में 20 हजार रनः विराट ने बनाए ये रेकॉर्ड

Thursday, August 15, 2019

10 साल में 20 हजार रनः विराट ने बनाए ये रेकॉर्ड

पोर्ट ऑफ स्पेन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान लगातार नए रेकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। मैदान पर उनकी मौजूदगी तो असरदार रहती ही हैं, उनका खेल भी प्रभावशाली होता है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में विराट ने लगातार दूसरी सेंचुरी जड़ी और टीम की 6 विकेट से जीत पक्की की। अपनी वनडे करियर की 43वीं सेंचुरी लगाने के दौरान विराट ने वह कारनामा कर डाला जो क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर सका। भारतीय कप्तान विराट किसी एक दशक में इंटरनैशनल क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। पढ़ें, एक दशक में 20000 रन विराट ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 20,502 रन बनाएं हैं, जिनमें से 20,018 रन उन्होंने वर्तमान दशक में बनाए हैं। बल्लेबाजी के बादशाह विराट ने टेस्ट और टी20 इंटरनैशनल में 2010 में डेब्यू किया था, जबकि वनडे में उनका डेब्यू 2008 में ही हो गया था। पॉन्टिंग को पीछे छोड़ा किसी एक दशक में सर्वाधिक इंटरनैशनल रन बनाने का यह रेकॉर्ड इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग के नाम था। पॉन्टिंग ने 2000 के दशक में कुल 18,962 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस ने भी 2000 के दशक में 16,777 रन बनाए थे और एक दशक में सर्वाधिक इंटरनैशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट और पॉन्टिंग के बाद तीसरे स्थान पर हैं। मौजूदा दशक में सबसे ज्यादा रन के मामले में विराट के बाद हाशिम अमला हैं। उन्होंने इस दौरान वनडे में कुल 15185 रन बनाए। किसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतक 9-- विराट कोहली, विपक्षी- वेस्ट इंडीज, 35 पारियां 9-- सचिन तेंडुलकर, विपक्षी- ऑस्ट्रेलिया, 70 पारियां 8-- विराट कोहली, विपक्षी- ऑस्ट्रेलिया, 35 पारियां किसी टीम के खिलाफ कप्तान के तौर पर सर्वाधिक वनडे शतक 7-- विराट कोहली, विपक्षी- वेस्ट इंडीज, 14 पारियां 5-- रिकी पॉन्टिंग, विपक्षी- न्यू जीलैंड, 34 पारियां 4-- एबी डि विलियर्स, विपक्षी- भारत, 11 पारियां पढ़ें, कैप्टन के तौर पर सर्वाधिक शतक रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया) 220 पारियों में 22 शतक विराट कोहली (भारत) 76 पारियों में 21 शतक एबी डि विलियर्स (साउथ अफ्रीका) 98 पारियों में 13 शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे में शतक विराट कोहली (भारत) 131 पारियों में 26 शतक सचिन तेंडुलकर (भारत) 232 पारियों में 17 शतक रोहित शर्मा (भारत) 124 पारियों में 13 शतक पढ़ें, लक्ष्य का सफल पीछा करते हुए वनडे में शतक विराट कोहली (भारत) 84 पारियों में 22 शतक सचिन तेंडुलकर (भारत) 124 पारियों में 14 शतक रोहित शर्मा (भारत) 79 पारियों में 10 शतक कमाल के चेज मास्टर वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगाई गई सेंचुरी विराट की किसी मुकाबले में चेज करते हुए 26वीं सेंचुरी है। यदि केवल चेज करते हुए विराट के शतकों की संख्या को सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वालें बल्लेबाजों को लिस्ट में शामिल करेंगे तो भी वह यहां टॉप 5 में जगह बना लेंगे। उनसे ऊपर हाशिम अमला/रोहित शर्मा (दोनों 27), सनथ जयसूर्या (28), रिकी पॉन्टिंग (30) और दिग्गज सचिन तेंडुलकर (49) हैं। पढ़ें, 9 बार जड़ी लगातार 2 मैचों में सेंचुरी विराट लगातार दो मैचों में शतक लगाने में भी माहिर हैं और वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे में लगातार दो सेंचुरी लगाकर उन्होंने इस बात और बल दिया। विराट ने अभी तक अपने वनडे करियर में 9 बार बैक टु बैक सेंचुरी लगाई है, जिसमें से एक बात तो लगातार तीन वनडे मैच में सेंचुरी भी शामिल है। इस सीरीज से पहले दो लगातार वनडे में सेंचुरी लगाने का कारनामा उन्होंने इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में किया था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2H8E0zu

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home