विराट ने जड़ा 43वां शतक, बन गए ये खास रेकॉर्ड
नई दिल्लीभारतीय टीम ने बुधवार को तीसरे मुकाबले में वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराकर वनडे सीरीज 2-0 से जीत ली। पोर्ट ऑफ स्पेन में वर्षा बाधित मैच में वेस्ट इंडीज ने 35 ओवरों में 7 विकेट पर 240 रन बनाए थे। जवाब भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 255 रनों का लक्ष्य मिला। उसने 32.3 ओवरों में 4 विकेट पर 256 रन बनाते हुए 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। उसकी जीत के हीरो रहे विराट ने 99 गेंदों में 14 चौके की मदद से नाबाद 114 रनों की पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद में 65 रन बनाए। शतकीय पारी के दौरान विराट के नाम कई रेकॉर्ड दर्ज हुए... वेस्ट इंडीज के खिलाफ 9वां शतक का यह वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 9वां शतक रहा। किसी एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारतीय कप्तान ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की बराबरी की। सचिन ने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 70 पारियों में 9 वनडे शतक लगाए थे। हालांकि, विराट ने ये कमाल सिर्फ 35 पारियों में ही कर दिया। 9 शतक: विराट कोहली vs वेस्ट इंडीज (35 पारी) * 9 शतक: सचिन तेंडुलकर vs ऑस्ट्रेलिया (70 पारी) 8 शतक: विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया (35 पारी) 8 शतक: विराट कोहली vs श्री लंका (46 पारी) 8 शतक: सचिन तेंडुलकर vs श्री लंका (80 पारी) पढ़ें मैच रिपोर्ट- कप्तान के तौर 21वां शतकवनडे कप्तान के तौर पर विराट कोहली का यह 21वां शतक रहा। कप्तान के तौर पर सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ही उनसे आगे हैं। पॉन्टिंग ने वनडे कप्तान के तौर पर 220 पारियों में 22 शतक हैं, जबकि विराट ने 76 पारियों में ही 21 शतक लगा दिए। 22 शतक: रिकी पॉन्टिंग (220 पारी) 21 शतक: विराट कोहली (76 पारी) * 13 शतक: एबी डि विलियर्स (98 पारी) 11 शतक: सौरभ गांगुली (143 पारी) कैरेबियाई धरती पर सबसे अधिक शतकविराट कोहली वेस्ट इंडीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी खिलाड़ी बने। विराट का कैरेबियाई धरती पर यह चौथा शतक था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला और इंग्लैंड के जो रूट को पीछे छोड़ दिया। इन तीनों बल्लेबाजों के नाम 3-3 शतक दर्ज हैं। लगातार तीन शतकविराट कोहली का यह वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में दूसरा, जबकि लगातार तीसरा शतक रहा। वह लगातार 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 2017 में कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में 111 रन की नाबाद पारी खेली थी। 43वां वनडे शतकसीरीज में उनका यह लगातार दूसरा शतक रहा, जबकि वनडे करियर का 43वां शतक रहा। वह वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन से सिर्फ 6 शतक पीछे हैं। सचिन के नाम वनडे में 49 शतक हैं। विराट को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सेंचुरी चुना गया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Mfw2sp
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home