Helth & tips, &; Technology tips: पृथ्वी साव डोपिंग केस: जानें, कब क्या हुआ?

Thursday, August 8, 2019

पृथ्वी साव डोपिंग केस: जानें, कब क्या हुआ?

नई दिल्लीबीसीसीआई ने के डोपिंग उल्लंघन मामले में गुरुवार को सारे घटनाक्रम का पूरा ब्योरा दिया, जिससे पता चलता है कि उनके सैंपल को इकट्ठा किए जाने के बाद नैशनल डोप टेस्टिंग लैबरेटरी (एनडीटीएल) की अंतिम रिपोर्ट आने में दो महीने का समय लगा। बीसीसीआई जिस तरह से इस 19 वर्षीय ओपनर के मामले से निबटा उसकी कड़ी आलोचना होने के बाद यह उसकी भरपाई करने की कोशिश लगता है। इस बल्लेबाज को इस बीच आईपीएल, मुंबई टी20 लीग और नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में प्रैक्टिस की अनुमति दी गई। दो बार दी थी जानकारी घटनाक्रम से पता चलता है कि बोर्ड की तरफ से एनडीटीएल को दोबारा अवगत भी कराया गया था। वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) भी नैशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) के तहत आने की अनिच्छुक संस्थाओं द्वारा निबटाए जाने वाले मामले को दोबारा खोल सकती है। पिछले महीने साव को डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद बीसीसीआई ने आठ महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। बीसीसीआई की विज्ञप्ति में कहा गया था कि साव ने ‘अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ लिया था, जोकि आम तौर पर खांसी की दवा में पाया जाता है। पढ़ें: पूर्व से प्रभावी निलंबनसाव का निलंबन भी पूर्व से प्रभावी किया गया था। उनका निलंबन 16 मार्च से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेगा जिसके कारण वह साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। साव ने बीसीसीआई के डोपिंगरोधी परीक्षण कार्यक्रम के तहत 22 फरवरी 2019 को इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के दौरान यूरिन का सैंपल उपलब्ध कराया था। उनके नमूने में टरबुटैलाइन पाया गया था। पढ़ें- पृथ्वी के डोप मामले में इस साल का घटनाक्रम इस तरह है... 22 फरवरी: साव के सैंपल इकट्ठा किए गए। 23 फरवरी को सैंपल नई दिल्ली में एनडीटीएल को भेजे गए। 2 मई: एनडीटीएल की साव से संबंधित रिपोर्ट (एपीए) बीसीसीआई को मिली। एनडीटीएल ने बीसीसीआई से पूरे लैब डाक्युमेंट्स पैकेज की मांग की। 17 मई: बोर्ड से पूरा लैब डॉक्युमेंटेशन पैकेज मिला, जबकि 18 मई को सारे दस्तावेज आईडीटीएम के जरिए स्वतंत्र समीक्षा बोर्ड (आईआरबी) को भेजे गए। 20 मई: आईडीटीएम ने तीन आईआरबी सदस्यों की नियुक्ति की, जिसमें एक वकील, एक खेल डॉक्टर और एक वैज्ञानिक शामिल। 25 जून: आईआरबी ने आईडीटीएम के डोपिंग रोधी कार्यक्रम प्रशासक (एपीए) को रिपोर्ट सौंपी। 26 जून: आईडीटीएम एपीए ने रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपी कि क्रिकेटर को जवाब देना होगा। 15 जुलाई: बीसीसीआई के बाहरी वकील से आरोप के नोटिस (एनओसी) का मसौदा मिला। 16 जुलाई: साव को नोटिस का मसौदा दिया गया। 18 जुलाई को साव ने जवाब दिया कि वह इस आरोप को स्वीकार करते हैं और बी सैंपल नहीं देना चाहते हैं। 22 जुलाई: साव के वकील से आरोप के नोटिस का जवाब मिला। 24 जुलाई: सजा की अवधि पर चर्चा के लिए बीसीसीआई के बाहरी वकील और बीसीसीआई के डोपिंग रोधी मैनेजर के बीच कॉन्फ्रेंस कॉल हुई। 26 जुलाई: बीसीसीआई के बाहरी वकील से अंतिम फैसले का मसौदा मिला। 30 जुलाई: बीसीसीआई का डोपिंग रोधी नियम उल्लघंन (एडीआरवी) में विस्तृत फैसला साव को भेजा गया। इसकी एक प्रति आईसीसी और वाडा को भेजी गई।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZIYFkF

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home