एशेज- बर्न्स का पहला शतक, इंग्लैंड मजबूत
बर्मिंगम सलामी बल्लेबाज ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपना पहला टेस्ट शतक जमाकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। बर्न्स के नाबाद 125 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे दिन का अंत होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 267 रन बना लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 284 के स्कोर से अभी 17 रन पीछे है। बर्न्स के साथ बेन स्टोक्स 38 रन बनाकर नाबाद हैं। बर्न्स ने अभी तक अपनी पारी में 282 गेंदों का सामना किया है और 16 चौके लगाए हैं। बर्न्स ने 71वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन ले अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 84 था। इसी के साथ बर्न्स एशेज पदार्पण में शतक जमाने वाले इंग्लैंड के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। वह 34 साल बाद एशेज सीरीज के पदार्पण में शतक जमाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज भी बने हैं। बर्न्स से पहले 1985 में टिम रोबिन्सन ने लीड्स में 175 रनों की पारी खेली थी। स्टोक्स के साथ बर्न्स ने अभी तक 5वें विकेट के लिए 73 रन जोड़ लिए हैं। इससे पहले बर्न्स ने कप्तान जो रूट के साथ दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत बिना कोई विकेट खोए 10 रनों के साथ की थी। टीम का स्कोर 22 तक ही पहुंचा था कि जेम्स पैटिनसन ने खतरनाक जेसन रॉय (10) को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। यहां से बर्न्स और रूट ने इंग्लैंड के लिए शतकीय साझेदारी कर उसकी नींव मजबूत की। अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद रूट 154 के कुल स्कोर पर पीटर सिडल की गेंद पर उनको ही सीधा कैच दे बैठे। रूट ने 119 गेंदों पर 57 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके शामिल रहे। जोए डेनले सिर्फ 18 रन ही बना सके और पैटिनसन का दूसरा शिकार बने। जोस बटलर भी पांच रनों के निजी स्कोर से आगे नहीं जा सके। इन दो लगातार झटकों से ऑस्ट्रेलिया कुछ देर के ही लिए सही इंग्लैंड पर हावी होती दिख रही थी लेकिन बर्न्स और स्टोक्स ने ऐसा नहीं होने दिया। इससे पहले, पहले दिन स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। एक वक्त 122 रनों पर अपने 8 विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ ने 144 रनों की पारी खेली और पीटर सिडल (44) तथा नाथन लॉयन (नाबाद 12) के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कर अपनी टीम को जल्दी सिमटने से बचाया। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 5 और क्रिस वोक्स ने 3 विकेट लिए।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33iqzqa
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home