Helth & tips, &; Technology tips: रोहित को बतौर ओपनर आजमाएं: गांगुली

Wednesday, August 21, 2019

रोहित को बतौर ओपनर आजमाएं: गांगुली

नई दिल्ली भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज दौरे पर टी20 इंटरनैशनल और वनडे इंटरनैशनल सीरीज में जीत हासिल की है। और गुरुवार से वह टेस्ट चैंपियनशिप के अपने सफर की शुरुआत कर रही है। माना जा रहा है कि यह चैंपियनशिप को एक नया आयाम देगी। इसमें लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी। खैर, भारतीय टीम के सामने बड़ी कशमकश इस बात की है कि वह सीरीज के पहले मैच में को मौका दे या फिर को। हालांकि पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है। गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने कॉलम में लिखा कि भारतीय टीम के सामने इस मैच में टीम संयोजन सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में प्रभावी प्रदर्शन करने के बाद विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को ऋद्धिमान साहा के ऊपर तरजीह दी जानी चाहिए। उन्होंने लिखा कि हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में रविंद्र जडेजा को अंतिम 11 में मौका मिल सकता है। गांगुली ने लिखा कि जडेजा दूसरे स्पिनर की भूमिका अच्छी तरह निभा सकते हैं और टीम प्रबंधन भी इस दिशा में विचार कर रहा है। तेज गेंदबाजी की बात करें तो सौरभ की राय में इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है। तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में वह मोहम्मद शमी को भुवनेश्वर कुमार के ऊपर तरजीह देते हैं। गांगुली की नजर में शमी टेस्ट क्रिकेट में भुवी से अधिक योग्यता रखते हैं। विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में उनकी पहली पसंद रविचंद्रन अश्विन है। गांगुली एक बार फिर अश्विन और जडेजा की जोड़ी को साथ गेंदबाजी करते देखना चाहते हैं। लेकिन टीम प्रबंधन के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह रोहित शर्मा को मौका दे या फिर अजिंक्य रहाणे को। गांगुली का मानना है कि यही स्थिति टीम के सामने साउथ अफ्रीका में भी थी। हालांकि गांगुली एक के स्थान पर दूसरा के विकल्प को तरजीह नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में रहने वाले रोहित शर्मा को यहां भी मौका मिलना चाहिए। गांगुली कहते हैं कि रोहित को बतौर ओपनर सेट होने का अवसर दिया जाना चाहिए और रहाणे को मध्यक्रम में स्थिरता प्रदान करने की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। गांगुली मानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट बेशक खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है। उन्होंने कहा कि अगर आपको इस बात का यकीन न हो तो एक बार एशेज सीरीज पर नजर डालनी चाहिए। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रही है। दोनों टीमों के बीच गजब की प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। सीरीज का दूसरा मैच ड्रॉ रहा था। पूर्व कप्तान का मानना है कि वेस्ट इंडीज टीम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि विंडीज टीम के टैलंट को देखते हुए सीरीज रोमांचक हो सकती है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा आखिर वह भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZmeBwo

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home