जीत के बाद विराट बोले- बुमराह 'तुरुप का इक्का'
एंटीगा भारत ने एंटीगा टेस्ट चौथे दिन ही अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम को रविवार को वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी समेटने में सिर्फ 26.5 ओवर लगे। इससे पहले रविवार को भारत ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 343 रन बनाकर घोषित की। इसके बाद मेजबान टीम को जीत के लिए 419 रनों का लक्ष्य मिला। जीत के बाद कप्तान ने की तारीफ की। साथ ही उन्होंने युवा फास्ट बोलर को में तुरुप का इक्का बताया। कोहली ने कहा, 'जब हम पिछली बार भी यहां (वेस्ट इंडीज में) खेले थे तो नतीजे हमारे लिए अच्छे रहे थे।' कोहली ने बतौर कप्तान विदेशी धरती पर 12वीं जीत हासिल की। वह विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 27वीं टेस्ट जीत हासिल कर सबसे सफल भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रेकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। पढ़ें: कोहली ने पहली पारी में 81 और दूसरी पारी में 102 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले अजिंक्य रहाणे की खुलकर तारीफ की। कोहली ने कहा कि रहाणे ने दोनों पारियों में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा, 'हमें मेहनत करनी पड़ी। मैच में कम से कम तीन या चार बार हमें वापसी करनी पड़ी।' कोहली ने खिलाड़ियों के वर्कलोड प्रबंधन के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि जहां तक टेस्ट चैंपियनशिप की बात है तो जसप्रीत बुमराह टीम के लिए काफी अहम साबित होंगे। पढ़ें: कोहली ने कहा कि इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और बुमराह एक बोलिंग यूनिट के तौर पर बहुत अच्छी बोलिंग कर रहे हैं। टीम कॉम्बिनेशन के बारे में कप्तान ने कहा कि यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि कोई खिलाड़ी कैसे एक से ज्यादा स्किल में माहिर है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्ध संसाधनों का प्रबंधन और टीम के रूप में सेटल महसूस करना है। टीम चयन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर हमेशा कई राय होंगी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2PduEZu
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home