Helth & tips, &; Technology tips: अब भारत की कैरेबियाई 'टेस्ट' में पास होने की बारी

Wednesday, August 21, 2019

अब भारत की कैरेबियाई 'टेस्ट' में पास होने की बारी

नई दिल्ली की अगुआई वाली टीम इंडिया आज से जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शुरुआती मुकाबले में वेस्ट इंडीज के सामने होगी तो उसका इरादा कैरेबियाई धरती पर तीनों ही फॉर्मेट को अपने नाम करने का होगा। कोहली इसी के साथ पहले ऐसे भारतीय कप्तान भी बनना चाहेंगे जिसने वेस्ट इंडीज में जाकर दो टेस्ट सीरीज जीती हो। भारत मौजूदा दौरे पर टी20 सीरीज को 3-0 से और तीन वनडे मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने कब्जे में कर चुका है, ऐसे में अब बारी टेस्ट सीरीज की है। दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज के पहले टेस्ट में विराट सटीक टीम कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर जाना चाहेंगे। माही की बराबरी का मौका भारत अगर यह मैच जीतता है तो बतौर कप्तान कोहली की यह 27वीं टेस्ट जीत होगी और वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर लेंगे। कोहली, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल और रोहित शर्मा के रहते भारतीय टीम कागज पर मजबूत लग रही है, लेकिन जेसन होल्डर की अगुआई वाली कैरेबियाई टीम को कहीं से कमतर नहीं आंका जा सकता। इंग्लैंड को इसका अनुभव हो चुका है जिसे इस साल की शुरुआत में वेस्ट इंडीज की जीवंत पिचों पर 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी। एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की विकेट भी तेज गेंदबाजों की मददगार है। कोहली ने भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शिरकत करने के बारे में एक रोज पहले कहा था कि अब टेस्ट के मुकाबले भी काफी प्रतिस्पर्धी होंगे और रोमांचक हो जाएंगे। कॉम्बिनेशन पर पसोपेश बैटिंग कॉम्बिनेशन दुरुस्त करना भी कोहली के लिए माथापच्ची का काम होगा। हार्दिक पंड्या उपलब्ध होते तो कोहली ऐसी स्थिति में रोहित या अजिंक्य रहाणे में से एक को बाहर रख सकते थे। वैसे टेस्ट क्रिकेट में वेस्ट इंडीज के हालिया रेकॉर्ड को देखते हुए वह अतिरिक्त बल्लेबाज को लेकर उतर सकते हैं। हरी-भरी पिच होने पर कोहली पांच गेंदबाजों को भी उतार सकते हैं जिसके मायने हैं कि मुंबई के दोनों बल्लेबाजों में से एक का चयन होगा और रविंद्र जाडेजा ऑलराउंडर के रूप में खेलेंगे। यह भी देखना होगा कि मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज कौन करता है। केएल राहुल विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन आस्ट्रेलिया में हनुमा विहारी को उतारा गया। आंकड़े भारत के पक्ष में भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ साल-2002 के बाद से कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। यह दीगर बात है कि टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर-1 टीम भारत दोनों देशों के बीच अब तक हुई तमाम टेस्ट सीरीज में इस प्रतिद्वंद्वी से पीछे है। वेस्ट इंडीज और भारत 1948-49 से अब तक 23 टेस्ट श्रृंखलाओं में आपस में टकराए हैं और इनमें से 12 बार वेस्ट इंडीज की टीम विजेता रही है तो 9 बार भारत। पेस की चुनौती कायम कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री की चिंता का सबब हालांकि केमार रोच और शेनोन गैब्रियल से मिलने वाली नई गेंद की चुनौती होगा। गेंदबाजों के अनुकूल कंडिशन में ये गेंदबाज अपनी रफ्तार और बाउंस से खतरनाक साबित हो सकते हैं। मेजबान टीम को कप्तान जेसन होल्डर से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उन्होंने जनवरी 2018 से अबतक 565 रन बनाने के साथ-साथ 40 विकेट भी लिए हैं। नए कीर्तिमान की ओर टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली की नजरें नए रेकॉर्ड पर होगी। कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में कुल 18 टेस्ट शतक जड़े हैं। अगर वह एक शतक और लगा देते हैं तो एक कप्तान के रूप में शतक लगाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग (19) की बराबरी कर लेंगे। पिच और मौसम जीवंत पिच रहने की उम्मीद है जिस पर तेज गेंदबाजों को रफ्तार और उछाल मिलगी। पूरे टेस्ट के दरान धूप की लुकाछिपी का खेल जारी रहने की उम्मीद है। टेस्ट के 5 दिनों के दौरान किसी भी दिन बारिश आ सकती है। संभावित प्लेइंग XIभारत : अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जाडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमरा और मोहम्मद शमी। वेस्ट इंडीज : क्रेग ब्रेथवेट, शामार ब्रूक्स, डेरेन ब्रावो, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, रखीम कॉर्नवाल, जेसन होल्डर (कप्तान), कीमो पॉल, शेनोन ग्रैबियल, केमार रोच।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30mCeCg

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home