Helth & tips, &; Technology tips: कबड्डी: मुंबा ने पटना को दी मात, गुजरात से हारा जयपुर

Friday, August 16, 2019

कबड्डी: मुंबा ने पटना को दी मात, गुजरात से हारा जयपुर

अहमदाबाद स्टार रेडर रोहित बालियान के आखिरी मिनट में किए गए सुपर रेड के दम पर यू मुंबा ने शुक्रवार को (पीकेएल) के सातवें सीजन के अहम मुकाबले में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को 34-30 से हराया। दोनों पूर्व चैंपियनों ने अपने पिछले सात मैचों में जीत की तुलना में अधिक हार का सामना किया है लेकिन यू मुंबा को शानदार रणनीति का फायदा मिला और टीम पटना को शिकस्त देने में कामयाब रही। बालियान मैच के सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने रेड से नौ अंक जुटाए। बालियान को अतुल एमएस का अच्छा साथ मिला जिन्होंने आठ अंक हासिल किए। पटना के स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल और मोहम्मद इस्माइल ने 6-6 अंक बनाए लेकिन ये टीम के लिए काफी साबित नहीं हुए। पढ़ें, यू मुंबा की टीम पहले हाफ में 22-9 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन पटना ने दूसरे हाफ में पलटवार किया । पटना पाइरेट्स 39वें मिनट में टीम यू मुंबा से एक अंक (31-30) पीछे थी। इसके बाद बलियान के सुपर रेड ने मुंबई की टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। गुजरात से हारा जयपुर दिन के दूसरे मुकाबले में गुजरात फॉर्च्युनजाएंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को बेहद करीबी मुकाबले में 22-19 से मात दी। अपने घर में खेल रही गुजरात टीम के लिए डिफेंडर पंकज ने 6 टैकल पॉइंट्स हासिल किए, जबकि रेडर सचिन को 3 अंक मिले। जयपुर के लिए दीपक हुड्डा ने 5 रेड अंक हासिल किए। इस हार के बावजूद जयपुर टीम 30 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30mVrUg

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home