Helth & tips, &; Technology tips: देखें, T20I में ये 5 रेकॉर्ड्स हैं रोहित शर्मा के नाम

Sunday, August 4, 2019

देखें, T20I में ये 5 रेकॉर्ड्स हैं रोहित शर्मा के नाम

नई दिल्ली वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनैशनल में अपनी दमदार फिफ्टी के दम पर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका दिलाने वाले ने रविवार को कुछ नए मुकाम भी हासिल किए। रोहित अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज के साथ-साथ 2400 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं। सर्वाधिक टी20I सिक्स और रनों के अलावा इन आंकड़ों में सबसे आगे हैं रोहित शर्मा... सबसे ज्यादा शतक टी20 इंटरनैशनल में टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा शतक भी हैं। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में रोहित ने अब तक 4 शतक जड़े हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के क्रिस गेल और न्यू जीलैंड के कॉलिन मनरो 3-3 शतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। पढ़ें: 2400 रन पार करने वाले इकलौते बल्लेबाजरोहित शर्मा ने रविवार को 67 रन की पारी खेली, तो उन्होंने टी20 इंटरनैशलन में 2400 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया। अब रोहित के नाम 2422* रन दर्ज हैं। इस फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर भारत के ही विराट कोहली हैं, जो रोहित से 112 रन पीछे रहकर 2310* के साथ नंबर 2 पर हैं। सर्वाधिक बाउंड्रीज में भी रोहित अव्वलअगर टी20I क्रिकेट में कुल बाउंड्रीज (चौके + छक्के) को जोड़ दिया जाए, तो भी रोहित सबसे आगे हैं। उन्होंने अभी तक 107 छक्कों के साथ 215 चौके भी बरसाएं हैं। यानी उनके नाम अब कुल 322* बाउंड्रीज हैं। देखें: सर्वाधिक 50+ पारियां50 रन या इससे अधिक की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज की बात करें, तो रोहित इस फेहरिस्त में भी सबसे आगे हैं। रोहित ने नाम (4 शतक + 7 अर्धशतक) कुल 21 फिफ्टी + पारियां हैं। उनके बाद विराट कोहली का नाम आता है, जो 20 फिफ्टी के साथ दूसरे स्थान पर हैं। विराट के नाम अभी टी20I में एक भी शतक दर्ज नहीं है। स्ट्राइक रेट में भी नंबर 1रोहित शर्मा के प्रति बॉल रन बनाने की जो रफ्तार है। वह उसमें भी सबसे आगे हैं। टी20 इंटरनैशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले 10 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में रोहित शर्मा 136.91 के स्ट्राइक रेट के साथ टॉप पर हैं। स्ट्राइक रेट के मामले में न्यू जीलैंड के ब्रैंडन मैककुलम (136.21) का नाम है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2OFaNCc

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home