Helth & tips, &; Technology tips: Ashes 2019: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर मजबूत की पकड़

Saturday, September 7, 2019

Ashes 2019: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर मजबूत की पकड़

मैनचेस्टर ऑस्ट्रेलिया ने ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। चौथे दिन शनिवार को इंग्लैंड सामने 383 रनों का लक्ष्य रखा। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दो विकेट पर 18 रन बना लिए थे। दोनों विकेट ने लिए। कमिंस ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड को दो झटके दिए। पारी की तीसरी गेंद पर उन्होंने फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को को ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराया। फुल लेंथ गेंद को बर्न्स ने ऑन साइड पर खेलना चाहा लेकिन गेंद को वह नीचे नहीं रखा पाए और लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुए मिड-ऑफ और शॉर्ट कवर पर गई जहां वेड ने आसान कैच पकड़ा। अगली ही गेंद पर कप्तान रूट बोल्ड हो गए। लेंथ पर पड़ने के बाद गेंद अंदर आई और रूट के ऑफ स्टंप को छूकर गिल्लियां बिखेर गई। पांच मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच जीता था जबकि बेन स्टोक्स की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने तीसरा मैच जीता था। सीरीज का दूसरा मैच ड्रॉ रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी थी और इंग्लैंड को पहली पारी में 301 रनों पर सिमटा दिया था। इस लिहाज से वह अपनी दूसरी पारी में 196 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। देखें स्कोरकार्ड- ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 186 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड को 383 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में एक बार फिर स्टीवन स्मिथ का बल्ला चला। उन्होंने 92 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 82 रनों की पारी खेली। मैथ्यू वेड ने 34 और कप्तान टिम पेन ने नाबाद 23 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट लिए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/313DeM9

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home