Helth & tips, &; Technology tips: एशेज: लाबुशेन-स्मिथ की फिफ्टी से ऑस्ट्रेलिया बेहतर

Wednesday, September 4, 2019

एशेज: लाबुशेन-स्मिथ की फिफ्टी से ऑस्ट्रेलिया बेहतर

मैनचेस्टर (नाबाद 60) और मार्नस लाबुशेन (67) के अर्धशतकों ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया को संभालते हुए उसे तीन विकेट के नुकसान पर 170 रनों तक पहुंचा दिया है। दूसरे सत्र का खेल समाप्त होने से पहले यहां बारिश आ गई। इसके चलते खेल चायकाल के बाद भी शुरू नहीं हो पाया। पहली दिन के स्टंप्स की घोषणा के बाद स्टीव स्मिथ (60*) और ट्रैविस हेड (18*) रन सुरक्षित थे। इसस पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले सत्र में कंगारुओं ने 98 रन बनाए और दो विकेट खो दिए थे। डेविड वॉर्नर अपना खाता भी नहीं खोल पाए और वह मैच के पहले ही ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। दूसरे ओपनर मार्कस हैरिस भी ऑस्ट्रेलिया को राहत नहीं दे पाए कंगारू पारी के 7वें ओवर में वह ब्रॉड का दूसरा शिकार बने। इसके बाद लाबुशाने और स्टीव स्मिथ ने मिलकर पारी को संभाला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़ लिए। दोनों बल्लेबाज निडर होकर इंग्लैंड के पेस अटैक का सामना करते नजर आए। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए। इसके बाद बारिश ने कुछ पल खेल रोका। जैसे ही खेल दोबारा शुरू हुआ 67 के निजी स्कोर पर पहुंचने के बाद मार्नस लाबुशेन क्रैग ओवरटन की गेंद पर बोल्ड हो गए। लाबुशेन ने 128 गेंदों का सामना कर 10 चौके मारे। लाबुशेन के बाद मैदान पर उतरे ट्रैविस हेड ने स्मिथ के साथ मिलकर अभी कंगारू पारी में 26 रन और जोड़े थे कि बादलों ने अपना खेल शुरू कर दिया और बाकी बचे समय में दोनों टीमें मैदान पर उतरने का इंतजार ही कर सकीं लेकिन बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया। स्मिथ ने अभी तक 93 गेंदें खेलीं हैं और सात चौके मारे हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34nRVf6

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home