Helth & tips, &; Technology tips: अगर तिकड़ी को फांस लेते तो जीतते: डि कॉक

Wednesday, September 18, 2019

अगर तिकड़ी को फांस लेते तो जीतते: डि कॉक

मोहाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में अपना विजयी क्रम जारी रखा है। भारतीय टीम ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 7 विकेट जीत अपने नाम की। भारत की जीत के बाद साउथ अफ्रीका के नवनियुक्त टी20 कप्तान ने कहा कि अगर हम भारत के शुरुआती तीन विकेट जल्दी निकालने में कामयाब हो जाते तो इस मैच का पलड़ा हमारे पक्ष में होता। मैच के बाद डि कॉक ने अपनी टीम के खेल की समीक्षा करते बताया, 'हमने अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन हमारी पारी के अंत में उन्होंने शानदार बोलिंग की। भारतीय गेंदबाजों ने हमसे बेहतर इस पिच को भांपा।' डिकॉक ने कहा कि अगर हम भारत के शीर्ष तीन खिलाड़ियों को आउट कर लेते तो मैच हमारे नाम होता। अफ्रीकी कप्तान ने स्लॉग ओवरों में टीम की बैटिंग पर भी चिंता जताई और कहा कि उम्मीद है कि अगले मैच में हम इस पहलू को भी हल कर लेंगे। अपनी इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को लेकर खेल रहे डि कॉक ने कहा, 'हमारी टीम में खेल रहे कुछ नए लड़कों पर थोड़ा दबाव है और मुझे लगता है कि उन्होंने विश्व स्तरीय विपक्षी टीम के खिलाफ शानदार खेल दिखाया है।' डि कॉक ने अपने प्रमुख तेजगेंदबाज कगिसो रबाडा की तारीफ करते हुए कहा, केजी (रबाडा) ने शुरुआत से विकेट की तलाश की लेकिन दुर्भाग्य से इस पिच पर तेज गति की गेंदें बैट पर आसानी से आ रही थीं। इस गति में पेस को कम कर बोलिंग करना बेहतर दिख रहा था। साउथ अफ्रीकी कप्तान ने कहा, 'मैं उन तीनों (रोहित, विराट और शिखर) को आउट करने के लिए बेकरार था। उम्मीद करता हूं अगली बार (तीसरे मैच में) हम ऐसा करने में कामयाब हो जाएंगे।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30bGubS

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home