कोहली के कोच राजकुमार की पंत को खास सलाह
नई दिल्ली भारतीय कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच ने विकेटकीपर बल्लेबाज को एक अहम सलाह दी है। शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि पंत को अपना 'पसंदीदा' टी20 फॉर्मेट खेलते हुए खास सावधानी बरतनी चाहिए। शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक खास इंटरव्यू में कहा, 'अब वक्त आ गया है, उन्हें सावधानी से खेलना चाहिए। टी20 उनका पसंदीदा फॉर्मेट है और वह इसमें प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। उनके पास क्वॉलिटी के शॉट हैं। वह एक प्रभावी खिलाड़ी और मैच-विजेता हैं लेकिन दुर्भाग्य से वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे।' शर्मा ने यह बात साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनैशनल में पंत के खराब खेल के बाद कही। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पांचवीं ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह शॉर्ट फाइन लेग पर कैच हो गए। मैच से पहले भारतीय टीम के नए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा था कि खिलाड़ियों को निडर और लापरवाह क्रिकेट के अंतर को समझना होगा। भारत का प्रदर्शन बेहतर हुआ है शर्मा ने कहा, 'मुझे ऋषभ पंत को लेकर काफी चिंता होती है चूंकि जिस तरह वह खेल रहे हैं वह काफी खतरनाक है और जिस तरह की टिप्पणियां आ रही हैं विशेष तौर पर रवि शास्त्री और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ की और से वह चिंता का विषय है।' भारत ने दूसरे टी20 इंटरनैशनल में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराया था। शर्मा ने कहा, 'भारतीय टीम के प्रदर्शन में निरंतरता नजर आ रही है। मैंने पिछले 20 साल में भारतीय टीम के प्रदर्शन में ऐसी निरंतरता नहीं देखी है। मैं रवि शास्त्री की उस बात से सहमत हूं कि यह विदेशी दौरों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम है।' तीसरे टी-20 में भारत की आसान जीत होगी उन्होंने कहा, 'जिस तरह भारतीय टीम खेल रही है मुझे नहीं लगता कि साउथ अफ्रीका के पास वापसी का कोई रास्ता है। साउथ अफ्रीका की टीम अनुभवहीन है... भारतीय टीम बहुत आसानी से तीसरा टी20 इंटरनैशनल जीत लेगी।' विराट कोहली ने दूसरे टी20 इंटरनैशनल में नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी। कोहली इस पारी के साथ ही टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। विराट को नहीं पता होता है रेकॉर्ड के बारे में कोच ने अपने शिष्य की तारीफ करते हुए कहा, '99 फीसदी मौकों पर विराट को पता ही नहीं होता कि उन्होंने क्या रेकॉर्ड बना लिया है। मैं हमेशा उन्हें रेकॉर्ड के बारे में बताता रहा हूं। वह निस्वार्थ क्रिकेट खेलता है और आंकड़े बताते हैं कि वह कितने बड़े खिलाड़ी हैं।' भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 इंटरनैशनल 22 सितंबर, रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30xchzn
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home