Helth & tips, &; Technology tips: वर्ल्ड रेसलिंग: दीपक के पास गोल्डन डबल का मौका

Saturday, September 21, 2019

वर्ल्ड रेसलिंग: दीपक के पास गोल्डन डबल का मौका

नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान)भारत के दो युवा खिलाड़ियों बॉक्सर अमित पंघाल और रेसलर पहली बार में खेलने उतरे और इतिहास रच दिया। दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने से कहीं ज्यादा अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। पंघाल वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बॉक्सर बने लेकिन शनिवार को वह चूक गए और सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा। अमित के चूकने के बाद अब सारी उम्मीदें आज रेसलर दीपक पर आ टिकी हैं, जो चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के सबसे युवा पहलवान हैं। गोल्डन डबल का शानदार मौका 2016 में वर्ल्ड कैडेट का खिताब जीतने वाले रेसलर दीपक पूनिया कुछ दिनों पहले ही जूनियर वर्ल्ड चैंपियन में गोल्ड जीत चुके हैं। आज उनके पास इस साल गोल्डन डबल करने का शानदार मौका होगा। दीपक ने 86 किग्रा कैटिगरी के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही ओलिंपिक कोटा भी हासिल कर लिया। वह ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने वाले चौथे भारतीय रेसलर हैं। पढ़ें- जीते तो बनेगा रेकॉर्डदीपक ने इसके बाद सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टेफान रेचमुथ को एकतरफा मुकाबले में 8-2 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली। अगर वह आज गोल्ड जीतने में सफल हो जाते हैं तो के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले भारत के दूसरे रेसलर बन जाएंगे। साथ ही वह गोल्ड जीतने वाले सबसे युवा भारतीय पहलवान भी बन जाएंगे। दीपक के साथ ही 61 किग्रा में आज राहुल अवारे भी ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में मैट पर उतरेंगे। नंबर्स गेम
  • 4 मेडल अब तक भारत पक्का कर चुका है जो चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 2013 में भारत ने तीन मेडल जीते थे
  • 1 गोल्ड चैंपियनिशप में अब तक भारत को मिला है जो 2010 में सुशील कुमार ने जीता था


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2NrRqv1

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home