Helth & tips, &; Technology tips: U-19 एशिया कप : मिश्रा के पंजे में फंसा अफगानिस्तान, भारत की लगातार तीसरी जीत

Monday, September 9, 2019

U-19 एशिया कप : मिश्रा के पंजे में फंसा अफगानिस्तान, भारत की लगातार तीसरी जीत

कोलंबो और की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने कोलंबो क्रिकेट क्लब ग्रांउड में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के अपने तीसरे मैच में सोमवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को तीन विकेट से हरा दिया। भारत की यह इस टूर्नमेंट में लगातार तीसरी जीत है। भारत ने अपने पहले मैच में कुवैत को, जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान को मात दी थी। भारत अब तीन मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर कायम हैं। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन का स्कोर बनाया, जिसे भारत ने 38.4 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। विजेता टीम की ओर से सलिल अरोड़ा और साश्वत रावत ने 29-29 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा अर्जुन अजाद ने 21, करण लाल ने नाबाद 13 और पूर्णांक त्यागी ने 11 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने चार, शफीक उल्लाह गफारी ने दो और जमशीद खान ने एक विकेट लिया। इससे पहले, अफगानिस्तान की टीम 40.1 ओवर में 124 रन पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के लिए आबिद उल्लाह तानीवाल ने सर्वाधिक 39, जबकि कप्तान फरहान जखील ने 29 और शेदिक उल्लाह अतल ने 25 रन बनाए। भारत की ओर से मिश्रा ने 20 रन देकर सर्वाधिक पांच खिलाड़ियों को आउट किया। उनके अलावा अनकोलकर ने चार और पूर्णांक त्यागी ने एक विकेट लिया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2A3eJTd

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home