Helth & tips, &; Technology tips: US ओपन चैंपियन बने नडाल, जीता 19वां ग्रैंडस्लैम

Sunday, September 8, 2019

US ओपन चैंपियन बने नडाल, जीता 19वां ग्रैंडस्लैम

न्यू यॉर्क स्पेनिश स्टार ने रूस के को एक कड़े मुकाबले में हराकर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। करीब 5 घंटे तक चले मुकाबले में नडाल ने मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से शिकस्त देकर 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपनी झोली में डाला। दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी नडाल को पांचवें वरीय दानिल मेदवेदेव से मुकाबले जीतने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। यह खिताब जीतने के बाद नडाल रोजर फेडरर के सर्वकालिक पुरूष रेकॉर्ड से महज एक ट्रॉफी दूर रह गए हैं। उन्होंने सत्र के शुरू में कूल्हे की चोट के बाद वापसी करते हुए 12वां फ्रेंच ओपन खिताब हासिल किया था और अब चौथा अमेरिकी ओपन खिताब अपने नाम किया है। नडाल अब फेडरर, पीट सम्प्रास और जिमी कोनोर्स के अमेरिकी ओपन के रेकॉर्ड से महज एक खिताब पीछे हैं जिन्होंने यहां 5 ट्राफियां हासिल की हैं। मेदवेदेव 23 साल की उम्र में पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे थे और पिछले छह हफ्तों में काफी अच्छा (मैचों में जीत का रेकॉर्ड 20-2) खेल रहे हैं जिसमें वाशिंगटन और कनाडा में उप विजेता रहना और सिनसिनाटी में खिताब जीतना तथा यहां अमेरिकी ओपन में फाइनल तक पहुंचना शामिल है। मरात साफिन के 2005 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के बाद वह पहले रूसी खिलाड़ी हैं जो पुरूष ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं। साफिन के 2000 में ट्रॉफी हासिल करने के बाद अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले भी वह पहले रूसी खिलाड़ी हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZYdDmg

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home