भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रिटेन को ड्रॉ पर रोका
मारलॉनवजोत कौर और गुरजीत कौर के गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने इंग्लैंड दौरे के अपने आखिरी मैच में ब्रिटेन को 2-2 से ड्रॉ पर रोका। भारत के लिए नवजोत (आठवां मिनट) और गुरजीत (48वां मिनट) ने गोल दागे जबकि ब्रिटेन के लिए एलिजाबेथ नील (55वां) और अन्ना टोमान (60वें मिनट) ने गोल किए। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दौरे का अंत ब्रिटेन जैसी मजबूत टीम के खिलाफ ड्रॉ के साथ किया। भारत ने पांच मैचों में से एक जीता, एक हारा और तीन ड्रॉ खेले। पिछले मैच में पराजय का सामना करने वाली भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और मेजबान के हाफ में ही खेल होता रहा। शुरुआती हमलों का फायदा आठवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला जिसे नवजोत ने गोल में बदला। दूसरे क्वॉर्टर में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा। ब्रिटेन को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता ने तीनों को बचा लिया। पढ़ें, तीसरे क्वार्टर में भारत ने गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा। हाफटाइम में हीश की जगह आई एमी टिनेंट ने 40वें मिनट में गुरजीत का गोल बचाया। भारत ने 48वें मिनट में एक और गोल किया। ब्रिटेन ने हालांकि आखिरी पांच मिनट में दो गोल करके भारतीय टीम के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया। यह भारतीय गोलकीपर सविता का 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच था।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/358EyQc
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home