Helth & tips, &; Technology tips: वनडे, T20 के बाद टेस्ट, ओपनर रोहित का रेकॉर्ड

Thursday, October 3, 2019

वनडे, T20 के बाद टेस्ट, ओपनर रोहित का रेकॉर्ड

विशाखापत्तनम'गांधी-मंडेला ट्रोफी' का आगाज हो चुका है। 3 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में ओपनिंग करने उतरे ने बेजोड़ शतक जड़ा। विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में 176 रन बनाने के दौरान उन्होंने कई रेकॉर्ड बना डाले। रोहित को वनडे और इंटरनैशनल टी-20 का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज पहले ही माना जाता है। वहां वह ओपनिंग करते हुए शतक जड़ चुके थे। अब जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए शतक ठोका तो उनका नाम एक खास लिस्ट में शामिल हो गया। पहले भारतीय ओपनर वह लिस्ट है- ओपनर के तौर पर तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की। रोचक बात यह है कि रोहित पहले या यूं कह लें कि वह ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय ओपनर हैं, जबकि ओवरऑल दुनिया के 8वें क्रिकेटर हैं। रोहित के नाम वनडे में 25 (ओवरऑल 27 शतक हैं) और इंटरनैशनल टी-20 में वर्ल्ड रेकॉर्ड 4 शतक दर्ज हैं। ये सभी शतक उन्होंने ओपनिंग करते हुए ही बनाए हैं। ये ओपनर लगा चुके हैं तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी तीनों फॉर्मेट में ओपनर के तौर पर शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित के अलावा वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल, न्यू जीलैंड के ब्रेंडन मैकलम, मार्टिन गप्टिल, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, पाकिस्तान के अहमद शहजाद, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और बांग्लादेश के तमीम इकबाल शामिल हैं। गेल ने ओपनर के तौर पर टेस्ट में 15, वनडे में 25 और इटरनैशनल टी-20 में 2 शतक हैं। जानें किसने किस फॉर्मट में लगाए हैं कितने शतक...
बल्लेबाज टीम टेस्ट वनडे T20I
क्रिस गेल वेस्ट इंडीज 15 25 2
ब्रेंडन मैकलम न्यू जीलैंड 2 4 1
मार्टिन गप्टिल न्यू जीलैंड 2 16 2
तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंका 8 21 1
अहमद शहजाद पाकिस्तान 3 6 1
शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया 2 7 1
तमीम इकबाल बांग्लादेश 9 11 1
रोहित शर्मा भारत 1 25 4


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/332WSsg

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home