Helth & tips, &; Technology tips: पिंक बॉल से 1 ही मैच में 2 कनकशन सब्सिट्यूट

Friday, November 22, 2019

पिंक बॉल से 1 ही मैच में 2 कनकशन सब्सिट्यूट

कोलकाताबांग्लादेश को भारत के खिलाफ पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में दो कनकशन सब्सिट्यूट उतारने पड़े जब लिटन दास और नईम हसन पेसर मोहम्मद शमी की गेंद लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए। भारतीय पेसरों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और इशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने ही 10 विकेट ले लिए। भारत के लिए केवल 1 ओवर ही स्पिनर रविंद्र जडेजा ने किया। लिटन और नईम इस टेस्ट मैच के शुरुआती दिन रिटायर्ड हर्ट हो गए जिससे मेहमानों को उन खिलाड़ियों को ‘कनकशन सब्सिट्यूट’ के तौर पर उतारना पड़ा जिन्हें प्लेइंग-XI में जगह नहीं मिली थी। लिटन और नईम दोनों के सिर में पेसर मोहम्मद शमी की गेंद लगी जिसके बाद मेहदी हसन और तैजुल इस्लाम को ‘कनकशन सब्सिट्यूट’ (सिर में चोट लगने के कारण उसकी जगह मैदान पर उतरने वाला स्थानापन्न खिलाड़ी) के तौर पर उतारा गया। पढ़ें, बांग्लादेश पहली टीमजब नईम के सिर पर शमी की गेंद लगी तो उनके उपचार के लिए भारतीय टीम फिजियो नितिन पटेल को जाना पड़ा। बांग्लादेश इस तरह एक टेस्ट मैच में दो ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ उतारने वाली पहली टीम बन गई। हालांकि ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ नियम के अंतर्गत आफ स्पिनर मेहदी को गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी जायेगी। चोटिल लिटन दास की जगह लेने पर मेहदी हसन मिराज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथे कनकशन सब्सिट्यूट बने। बाद में, तैजुल इस्लाम ने नईम हसन की जगह ली, जिससे यह पहली बार हुआ कि एक टेस्ट मैच में दो कनकशन सब्सिट्यूट उतारे गए। जांच के बाद दी गई छुट्टीलिटन और नईम दोनों को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। लिटन का सीटी स्कैन किया गया था, जबकि नईम ने एमआरआई कराया गया। जांच में किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई और शाम को दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। देखें, 5 में से 4 बार भारतीय पेसर वजहदिलचस्प बात यह है कि आईसीसी द्वारा नियम लागू किए जाने के बाद से अब तक इस्तेमाल किए गए पांच में से चार कनकशन सब्सिट्यूट भारतीय पेसरों की वजह से ही उतरे। 1 अगस्त 2019 से आईसीसी ने क्रिकेट में कुछ नए नियमों को मान्यता दी है। क्रिकेट में नया नियम है यह है कि अगर किसी खिलाड़ी के सिर या गर्दन में चोट लगती है तो उसके स्थान पर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। क्या है नया नियमअगर आईसीसी मैच रेफरी को लगता है कि नॉमिनेटेड कन्कशन स्थान्नपन्न खिलाड़ी, अपनी मुख्य भूमिका निभाते हुए अपनी टीम को अतिरिक्त लाभ पहुंचा सकता है, ऐसे में रेफरी उस खिलाड़ी को सिर्फ वही भूमिका निभाने तक सीमित कर सकता है जिसके लिए उसे उतारा गया है। लाइक-फॉर-लाइक यानी जिस भूमिका का खिलाड़ी मैदान से बाहर गया है कन्कशन खिलाड़ी उसी भूमिका तक सीमित रहेगा। इसका मतलब है कि विशेषज्ञ स्पिनर मिराज गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे क्योंकि वह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर आए। बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल, हालांकि गेंदबाजी कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने एक ऑफस्पिनर की जगह ली है। देखें, लिटन के हेलमेट पर लगी थी शमी की गेंद 21वें ओवर की तीसरे गेंद, मोहम्मद शमी ने तेज बाउंसर फेंकी। गेंद उनके हेलमेट से लगी और ऑफ साइड की ओर गई। लिटन दास ने फौरन अपना हेलमेट उतारा और उसे देखा। शमी ने आगे बढ़कर खेद जताया। फिजियो ने जांच के बाद दास को बल्लेबाजी के लिए फिट बताया। असल में नियमानुसार जब भी किसी खिलाड़ी के सिर या गर्दन पर गेंद लगेगी उसकी जांच फिजियो द्वारा की जाएगी। जब तक फिजियो की ओर से अनुमति नहीं मिल जाती वह आगे नहीं खेल सकता। इससे अगली ही गेंद पर उन्होंने शानदार चौका लगाया। कुछ समय बाद छोड़ा मैदानसपर ब्रेक से दो गेंद पहले लिटन ने अंपायर से बात की। ऐसा लग रहा था कि वह बल्लेबाजी करते हुए सहज महसूस नहीं कर रहे थे। वह मैदान से बाहर चले गए। गेंद उनके माथे के दाएं ओर लगी थी। बांग्लादेश ने उनके स्थान पर कनकशन खिलाड़ी के रूप में ऑफ स्पिनर मेहदी हसन को चुना। बांग्लादेश की मजबूरी यह थी कि उसके पास बेंच पर कोई विशेषज्ञ बल्लेबाज नहीं था। सैफ हसन पहले ही चोटिल हो गए थे और अब लिटन भी 24 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। नईम ने शमी के ओवर की तीसरी गेंद सिर पर लगने के बाद भी बल्लेबाजी जारी रखी और 19 रन की अपनी पारी में 4 चौके लगाए। उन्हें पेसर इशांत शर्मा ने बोल्ड किया। उन्हें बाद में सब्सिट्यूट किया गया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2D7VI3N

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home