Helth & tips, &; Technology tips: 100वें टी20 इंटरनैशनल में रोहित ने '6 से बनाए रेकॉर्ड

Thursday, November 7, 2019

100वें टी20 इंटरनैशनल में रोहित ने '6 से बनाए रेकॉर्ड

राजकोटभारतीय ओपनर ने बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट में सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में 85 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ रेकॉर्ड भी बनाए। रोहित ने 43 गेंदों पर ताबड़तोड़ 6 छक्के और 6 चौके लगाए। () क्रिकेट की दुनिया में 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम में गुरुवार को सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन में खेले गए इस मुकाबले को 8 विकेट से जीता। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-1 से बराबरी भी की। सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 मैच 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा। पढ़ें, विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे रोहित इस कैलेंडर ईयर में सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। सबसे खास यह है कि रोहित ने यह उपलब्धि लगातार तीसरे साल हासिल की। सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सिक्स (एक कैलेंडर ईयर में)66- रोहित शर्मा (2019*) 74- रोहित शर्मा (2018) 65- रोहित शर्मा (2017) 63- एबी डि विलियर्स (2015) 59- क्रिस गेल (2012) टी20 में सबसे ज्यादा सिक्स (भारतीयों में)रोहित शर्मा - 344 सुरेश रैना - 311 एमएस धोनी- 295 टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा सिक्स (कप्तान के तौर पर)37- रोहित शर्मा (17 पारियों में) 34- एमएस धोनी (62 पारियों में) 26- विराट कोहली (26 पारियों में) इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्सक्रिस गेल - 534 सिक्स, 530 पारियों में शाहिद अफरीदी - 476 सिक्स, 508 पारियों में रोहित शर्मा - 398 सिक्स, 354 पारियों में टॉस के लिए उतरते ही नाम दर्ज हुआ रेकॉर्डरोहित शर्मा राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को जब टॉस के लिए उतरे तो एक और रेकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया। उनके टी20 इंटरनैशनल करियर का यह 100वां मुकाबला रहा। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए। ओवरऑल वह दुनिया के दूसरे पुरुष क्रिकेटर बने। उनसे ज्यादा इस फॉर्मेट में इंटरनैशनल मैच पाकिस्तान के शोएब मलिक (111 मैच) ने खेले हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2qu0mGf

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home