Helth & tips, &; Technology tips: बिग बाउट लीग: पंजाब से खेलेंगी मैरी कॉम

Tuesday, November 19, 2019

बिग बाउट लीग: पंजाब से खेलेंगी मैरी कॉम

नई दिल्लीदिग्गज भारतीय महिला मुक्केबाज 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी बिग बाउट लीग में एनसीआर पंजाब रॉयल्स का हिस्सा होंगी। उनकी चिर प्रतिद्वंद्वी निकहत जरीन ओड़िशा वॉरियर्स के लिए खेलेंगी। आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दो दिसंबर से शुरू हो रही इस लीग की छह टीम में से प्रत्येक में पांच पुरुष और दो महिला मुक्केबाजों को जगह मिली है। प्रत्येक टीम में तीन विदेशी मुक्केबाज हो सकते हैं। मंगलवार को हुए खिलाड़ी ड्राफ्ट के अनुसार, वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट अमित पंघाल अडाणी गुजरात जबकि पिंकी रानी बेंगलुरू टीम का हिस्सा होंगी। गौरतलब है कि राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित 36 साल की मैरी कॉम नैशनल चैंपियनशिप में पिंकी रानी से एक मौके पर हार चुकी हैं और वह इस हार का बदला लेने के लिए बेताब हैं। बिग बाउट लीग की ड्राफ्ट प्रक्रिया में छह टीमों के मालिकों ने हिस्सा लिया। पढ़ें, हर टीम में पांच पुरुष और दो महिला खिलाड़ी हैं और इन टीमों को अधिकतम तीन विदेशी खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल करने की छूट थी। इस लिहाज से कुल 42 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों में चुनने का अवसर मिला। इसमें 11 देशों की 16 खिलाड़ी शामिल हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37m9dus

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home