Helth & tips, &; Technology tips: फीफा क्वॉलिफायर: भारत की ओमान से भिड़ंत आज

Monday, November 18, 2019

फीफा क्वॉलिफायर: भारत की ओमान से भिड़ंत आज

मस्कट2022 में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ करने की रेस में बने रहने के लिए जद्दोजहद कर रही भारतीय टीम आज ऊंची रैंकिंग्स वाली ओमान टीम से उसके घर में भिड़ेगी। फीफा रैंकिंग्स में ओमान 84वें और भारत 106वें नंबर पर है। भारत और ओमान ग्रुप ई में हैं। ग्रुप में इन दो टीमों के बीच ये दूसरी टक्कर होगी। 5 सितंबर को गुवाहाटी में हुए पहले मैच में ओमान ने भारत को 2-1 से हराया था। तब भारत ने सुनील छेत्री द्वारा 24वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त ले ली थी। इस झटके से उभरते हुए भारत ने अगले मैच में एशियाई चैंपियन और वर्ल्ड कप के मेजबान कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोका। हालांकि इसके बाद भारत ने निचली रैंकिंग्स वाली बांग्लादेश और अफगानिस्तान टीम के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ खेला। भारत के 4 मैचों में 3 ही पॉइंट्स हैं जबकि ओमान के इतने ही मैचों में 9 पॉइंट्स हैं। ग्रुप ई में ओमान दूसरे और भारत चौथे स्थान पर है। हेड टु हेड: ऐसा है रेकॉर्डभारत और ओमान के बीच हुए 8 मैचों में से 5 मैच ओमान ने जबकि 1 मैच भारत ने जीता है। ओमान पर अप्रत्याशित जीत से इगोर स्टिमाच की टीम की उम्मीदें जीवंत रहेंगी लेकिन हारने से भारत क्वॉलिफिकेशन की रेस से बाहर हो जाएगा। स्टिमाक ने कहा कि ओमान की टीम उससे कहीं बेहतर है जिससे हमने गुवाहाटी में खेला था। वह प्रबल दावेदार होगी और हमें पता है कि यह मैच हमारे लिए कठिन होगा। क्या कहते हैं कोच मुख्य कोच इगोर स्टिमाक ने कहा कि अब तक टूर्नमेंट में जीत दर्ज करने में नाकाम रहा भारत ओमान के खिलाफ विश्व कप क्वॉलिफाइंग दौर के मुकाबले में कमजोर टीम के रूप में शुरुआत करेगा। कोच स्टिमाक को साथ ही मलाल है कि उनके खिलाड़ी मौके तो बना रहे हैं लेकिन उन्हें भुना नहीं पा रहे हैं। फीफा विश्व कप क्वॉलिफायर में पहली जीत की तलाश में जुटी भारतीय टीम दूसरे चरण के मुकाबले में सुल्तान काबूस खेल परिसर में ओमान से भिड़ेगी। स्टिमाक की टीम को सितंबर में गुवाहाटी में ओमान के खिलाफ पहले चरण के मैच में 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2KAaEf1

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home