कोलकाता में शाकिब, ईडन गार्डन्स में नो एंट्री
कोलकाताबांग्लादेश के ऑलराउंडर इस समय कोलकाता में मौजूद हैं लेकिन, इसके बावजूद ईडन गार्डन्स स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में भी नहीं दिख सकते हैं। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा दो साल के लिए प्रतिबंधित किए गए शाकिब कोलकाता में हैं जहां इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि शाकिब उस शहर में मौजूद रह सकते हैं जहां बांग्लादेश की टीम मैच खेल रही है। लेकिन वह ना तो स्टेडियम और ना ही उसके आसपास किसी आधिकारिक बैठक या कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। देखें, उन्होंने कहा, 'मैच के समय वह कोलकाता में मौजूद रह सकते हैं, इसमें कोई परेशानी नहीं है लेकिन वह स्टेडियम में एंट्री नहीं कर सकते। नियमों के अनुसार, वह ना तो किसी आधिकारिक बैठक या ना ही किसी कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। बैन के दौरान अगर वह इस तरह के नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आईसीसी द्वारा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’ सूत्रों ने कहा कि अगर वह किसी रेस्टोरेंट या किसी होटल में किसी खिलाड़ी से व्यक्तिगत रूप से मिलते हैं तो इसमें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन आधिकारिक रूप से किसी प्लेयर से नहीं मिल सकते। आईसीसी ने शाकिब पर दो साल का प्रतिबंध लगा रखा है और इनमें एक साल निलंबन का है। एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए शाकिब से संपर्क साधा था, लेकिन शाकिब ने इसकी जानकारी आईसीसी को नहीं दी थी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2s4WNqy
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home