Helth & tips, &; Technology tips: IND vs BAN: पलूशन में दम दिखाने का चैलेंज

Saturday, November 2, 2019

IND vs BAN: पलूशन में दम दिखाने का चैलेंज

नई दिल्ली जब से बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने दिल्ली की जमीन पर उतरी है तब से क्रिकेट की चर्चा कम और राजधानी के भयंकर प्रदूषण की चर्चा ज्यादा है। पिछले दो-तीन दिन से न वर्ल्ड कप की तैयारियों का जिक्र है और ना ही शाकिब अल हसन के बाहर होने के बाद के हालात को लेकर आकलन, बहस बनी हुई है तो दिल्ली की 'दमघोंटू धुंध' जिसमें और बांग्लादेश आज दिल्ली के ग्राउंड पर पहले टी20 इंटरनैशनल में दमखम दिखाकर अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नमेंट के लिए खुद को परखने के प्रयास की शुरुआत करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और यहां तक कि स्कूलों में छुट्टियां भी घोषित कर दी गई हैं, लेकिन अतीत के कड़वे अनुभवों के बावजूद बीसीसीआई की 'रोटेशन पॉलिसी' के तहत फिरोजशाह कोटला को मिला यह मैच आयोजित किया जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ दो साल पहले इसी तरह के हालात में यहां टेस्ट मैच खेला गया था और तब श्रीलंकाई ही नहीं, भारतीय खिलाड़ियों को भी परेशानी हुई थी। इस बार भी हेल्थ एक्सपर्ट्स ने ऐसे 'खतरनाक' हालात में खेलकूद की किसी भी गतिविधि में शामिल होने से साफ मना किया है। लेकिन, भारत और बांग्लादेश दोनों देशों के क्रिकेटरों को भरोसा है कि वे इस तरह की परिस्थितियों से निबटने में सफल रहेंगे। 100% जीत का रेकॉर्डनियमित कप्तान विराट कोहली को रेस्ट दिए जाने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम बांग्लादेश पर अपनी बादशाहत कायम रखने के लिए मैदान पर उतरेगी। भारत ने दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए सभी आठ टी20 मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में अपने स्टार खिलाड़ी शाकिब पर प्रतिबंध लगने के कारण 'पंगु' बने बांग्लादेश के खिलाफ विजय अभियान जारी रखने में भारत को ज्यादा दिक्कत नहीं आनी चाहिए। रोहित के साथ शिखर धवन आगाज करने उतरेंगे, लेकिन कोहली की गैरमौजूदगी में भारत के पास वर्ल्ड कप के मद्देनजर तीन टी20 मैचों की इस सीरीज में मिडल ऑर्डर में प्रयोग करने का अच्छा मौका होगा। कोहली की अनुपस्थिति में केएल राहुल तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं और कोहली की वापसी के बाद वह धवन के लिए चुनौती पेश करना चाहेंगे। पिच और मौसमकोटला ग्राउंड का विकेट परंपरागत रूप से अपने धीमे और लो बाउंस नेचर के लिए जाना जाता है। इसका यह बिहेव कमोबेश कायम रह सकता है। हालांकि आज होने वाले मैच से पहले शनिवार को विकेट पर हल्की घास देखी गई है। जहां तक मौसम की बात है तो सर्वाधिक दिक्कत प्रदूषण को लेकर है। स्मॉग और दमघोंटू धुंध के बीच खिलाड़ियों को 40 ओवर तक जोरदार इंटेंसिटी के साथ प्रदर्शन करना चुनौतीपूर्ण है। इस बीच शनिवार शाम हल्की बूंदाबांदी हुई है जो एक खुशखबरी की तरह है। मैच फैक्ट्स 4- विकेट दूर हैं युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनैशनल में 50 विकेट पूरा करने से, उनसे पहले बुमरा और अश्विन ही भारत के लिए यह मुकाम हासिल कर सके हैं 8- रन बनाते ही रोहित शर्मा टी20 इंटरनैशनल मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे, वह विराट कोहली (2450 रन) को पीछे छोड़ देंगे संभावित टीमें भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, क्रुणाल पंड्या, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, राहुल चाहर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर। बांग्लादेश : महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, सौम्या सरकार, नईम शेख, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, आफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, अमीन इस्लाम, अराफात सनी, ताइजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम, अबू हैदर, अल अमीन हुसैन में से।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33aKFCj

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home