Helth & tips, &; Technology tips: T20: नागपुर में 'जंग' आज, भारत कभी घर में नहीं हारा सीरीज

Saturday, November 9, 2019

T20: नागपुर में 'जंग' आज, भारत कभी घर में नहीं हारा सीरीज

नागपुरभारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच आज नागपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए बहुत कुछ दांव पर है। भारत आज तक कभी भी घरेलू धरती पर 3 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारा है। हालांकि, मेजबान टीम इस साल घर में एक भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं जीत सकी है। बांग्लादेश और भारत के बीच यह पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज है और इसे जीतने वाली टीम बेशक इतिहास रच देगी। सीरीज की शुरुआत बांग्लादेश ने जीत के साथ की थी जब उसने मुशफिकुर रहीम के नॉटआउट 60 रन की पारी की बदौलत भारत को दिल्ली में 7 विकेट से हरा दिया था। टी20 मैचों में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत थी। दिल्ली की हार का बदला भारत ने राजकोट में लिया जहां उसने रोहित शर्मा की 85 रन की तूफानी पारी के दम पर 26 बॉल बाकी रहते 8 विकेट की एकतरफा जीत दर्ज की। कप्तान रोहित चाहेंगे कि उनके तेज गेंदबाज इस मैच में अपने प्रदर्शन को सुधारें। पढ़ें- प्लेइंग XI में हो सकता है बदलावटीम प्रबंधन तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकती है, जिन्होंने पहले मैच में 37 और दूसरे मैच में 44 रन खर्च कर डाले थे। मेहमानों की बात करें तो कप्तान महमुदुल्ला और बाकी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने पर ध्यान देना होगा। नागपुर के वीसीए स्टेडियम में अब तक 11 टी20 मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने आठ मैच जीते है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि टॉस जीतने की स्थिति में भारतीय कप्तान क्या फैसला लेते हैं। पढ़ें- पिच आसान नहीं मेहमान टीम की चिंता हालांकि उसकी बैटिंग है। राजकोट में लिटन दास और मोहम्मद नईम ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़ दिए थे। नईम ने 36, दास ने 29, कप्तान महमुदुल्ला और सौम्य सरकार ने 30-30 रन बनाकर आउट हो गए। इनमें से एक भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया जिसका नतीजा यह हुआ कि 20 ओवर बाद मेहमान टीम के खाते में 153 रन ही जुड़े थे। सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश इसलिए जीता था क्योंकि रहीम ने अच्छी शुरुआत करने के बाद अपना विकेट तोहफे में नहीं दिया और अंत तक नॉटआउट रहकर बांग्लादेश को जीत दिलाई। कम से कम 2 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को नागपुर में 50 से अधिक रन की पारी खेलनी होगी तभी उनकी टीम की जीत की संभावनाएं प्रबल होंगी। पढ़ें- रोहित, चहल होंगे अहम लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने राजकोट में एक बार फिर साबित किया कि वह बीच के ओवरों में उनके पास विकेट निकालने की क्षमता है। राजकोट में बांग्लादेश को 153 रन तक सीमित रखने में चहल और वॉशिंगटन सुंदर की अहम भूमिका रही थी। फिर रही सही कसर कप्तान रोहित शर्मा ने 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पूरी कर दी थी। चाइनामैच बोलर कुलदीप यादव की जगह टीम में चुने गए वॉशिंगटन सुंदर काफी किफायती रहे लेकिन विकेट चटकाने के मामले में चहल से पीछे छूट गए। भारतीय बैटिंग की बात करें तो रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन ही बेहतर रहा है जबकि लोकेश राहुल और ऋषभ पंत अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। शिखर धवन ने पहले 2 मैचों में क्रमश: 41 और 31 के स्कोर बनाए हैं लेकिन धीमी बैटिंग के कारण उनकी आलोचना हो रही है। देखें- पिचआद्रता (ह्यूमिडिटी) बहुत अधिक रह सकती है और ओस निर्णायक भूमिका निभा सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बोलिंग करना पसंद कर सकती है। बारिश की संभावना नहीं है मौसमनागपुर की पिच आमतौर पर बैटिंग के लिए आसान नहीं मानी जाती है। 12 मार्च 2016 से लेकर अब तक यहां कुल 5 टी20 मैच खेले गए जिनमें कोई भी टीम 150 रन के आंकड़े को एक बार भी नहीं छू सकी है संभावित प्लेइंग इलेवन भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर बांग्लादेश: महमुदुल्ला (कप्तान), लिटन दास, मोहम्मद नईम, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), सौम्य सरकार, आफिफ हुसैन, मोसाद्देक हुसैन, अमिनुल इस्लाम, शफिउल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2K7VRYC

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home