Helth & tips, &; Technology tips: भारत vs बांग्लादेश, पहला टेस्ट: लाइव अपडेट्स

Friday, November 15, 2019

भारत vs बांग्लादेश, पहला टेस्ट: लाइव अपडेट्स

इंदौरभारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में तीसरे दिन का खेल जारी है। दूसरे दिन भारत ने 6 विकेट पर 493 रन बनाए और इसी स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पहली पारी पहले ही दिन 150 रन पर समेट दी थी। ( देखें, ) इशांत को दूसरी पारी का पहला ओवरपेसर इशांत शर्मा ने बांग्लादेश की दूसरी पारी का पहला ओवर फेंका। शादमान इस्लाम और इमरुल कायेस ओपनिंग को उतरे। भारत के पास 343 रन की मजबूत बढ़त है। मयंक अग्रवाल की दोहरी शतकीय पारी की बदौलत भारत ने दूसरे दिन 6 विकेट पर 493 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित करने का फैसला किया। मयंक ने 330 गेंदों पर 243 रनों की उम्दा पारी खेली जिसमें उन्होंने 28 चौके और 8 छक्के जड़े। मयंक के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 54 और अजिंक्य रहाणे ने 86 रन की उपयोगी पारियां खेलीं जबकि रविंद्र जडेजा 60 रन बनाकर नाबाद रहे। मयंक-रहाणे ने जोड़े 190 रनइससे पहले मेहमान टीम ने भारत के 119 रनों पर तीन विकेट चटका उसे थोड़ी परेशानी दी लेकिन सलामी बल्लेबाज मयंक ने जोरदार दोहरा शतक लगाते हुए टीम को संभाल लिया। यह मयंक के टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक था। उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 190 रनों की साझेदारी की। रहाणे ने 86 रनों की पारी खेली। उन्होंने 172 गेंदों का सामना किया और 9 चौके लगाए। अग्रवाल और रहाणे ने मिलकर भारत को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। ब्रैडमैन को छोड़ा पीछेयह मयंक के करियर का तीसरा शतक भी था। मयंक ने 12वीं पारी तक जाते-जाते दो दोहरे शतक लगा लिए हैं जबकि ब्रैडमैन ने दो दोहरो शतकों के लिए 13 पारियों का इंतजार किया था। इस फेहरिस्त में हालांकि भारत के विनोद कांबली सबसे आगे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआती पांच पारियों में ही दो दोहरे शतक लगा लिए थे। जायेद की शानदार गेंदबाजीचेतेश्वर पुजारा ने भी 72 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। वह दिन के पहले विकेट के रूप में पहले सत्र में पविलियन लौटे। मयंक और पुजारा दोनों ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 86 रनों के साथ की थी। अर्धशतक पूरा करने के बाद पुजारा अबू जायद की गेंद पर आउट हो गए। जायेद ने ही कप्तान विराट कोहली को खाता नहीं खोलने दिया। बांग्लादेश के लिए अबु जायेद ने 25 ओवर में 108 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके जबकि इबादत हुसैन और मेहदी हसन को 1-1 विकेट मिला।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2QnKW0Z

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home