Helth & tips, &; Technology tips: इंदौर टेस्ट: टॉस पर नजर, क्या होगी प्लेइंग-XI ?

Wednesday, November 13, 2019

इंदौर टेस्ट: टॉस पर नजर, क्या होगी प्लेइंग-XI ?

इंदौरभारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज (गुरुवार) से खेलेगी जो इंदौर के होलकर स्टेडियम में आयोजित हो रहा है। मुकाबले में टॉस की अहम भूमिका मानी जा रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यह बांग्लादेश का पहला मैच है। भारत का दबदबावर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक अपराजित रही भारतीय टीम ने इस चैंपियनशिप में अब तक 2 टेस्ट सीरीज खेली हैं। उसने वेस्ट इंडीज को कैरेबियाई धरती पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से और साउथ अफ्रीका को भारत में खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया। दूसरी ओर बांग्लादेश टीम की बात करें तो उसने आज तक टेस्ट मैचों में भारत को नहीं हराया है। हालांकि टी20 इंटरनैशनल मैचों में भी उसने भारत को इस दौरे से पहले नहीं हराया था लेकिन टेस्ट सीरीज से ठीक पहले हुई टी20 सीरीज के पहले ही मैच में उसने भारत को हराकर इतिहास रचा था। बांग्लादेश टीम को यह भूलना नहीं चाहिए कि भारत का फास्ट बोलिंग अटैक मौजूदा दौर में दुनिया के बेस्ट बोलिंग अटैक में से एक है। पढ़ें, बांग्लादेश से जंगवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद बांग्लादेश ने इस साल सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ चटगांव में एकमात्र टेस्ट खेला था जिसमें उसे 224 रन की करारी हार झेलनी पड़ी थी। यह मैच इस चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं था। भारत इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल चुका है और अभी तक अजेय है। इस चैंपियनशिप में भारत ने 5 मैच अभी तक खेले हैं और सभी जीतने से 240 अंकों के साथ तालिका में टीम इंडिया टॉप पर है। पढ़ें, टॉस पर नजरेंपिच की बात करें तो एक दिन पहले ही क्यूरेटर ने इसे 'लाइव विकेट' बताया था। हालांकि इसे बल्लेबाजी के लिए मुफीद माना जाता है। मैच से एक दिन पहले यहां कुछ घास भी नजर आ रही थी, जो शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। मौसम की बात करें तो आसमान साफ रहने की संभावना है और दोपहर में अधिकतम तापमान 20-28 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। ऐसे में टॉस पर काफी कुछ निर्भर करेगा कि इसे जीतने वाला कप्तान बल्लेबाजी को देखते हुए पहले बैटिंग चुनेगा या शुरुआती मदद को ध्यान में रखकर फील्डिंग करना चाहेगा। 5 बोलर खेलेंगे भारत सेपिच पर घास कुछ छोड़ी जा सकती है जिसके मद्देनजर भारत 3 फास्ट बोलर्स और 2 स्पिनर्स के साथ उतर सकता है। 5 बोलर्स के साथ उतरने की रणनीति भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट मैचों में भी अपनाई थी। पुणे टेस्ट में भारत ने 3 फास्ट बोलर्स (शमी, उमेश और इशांत) और 2 स्पिनर्स (अश्विन और रविंद्र जडेजा) जबकि रांची टेस्ट में 2 फास्ट बोलर्स (शमी और उमेश) और 3 स्पिनर्स (अश्विन, जाडेजा और नदीम) को उतारा था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में शमी, उमेश और इशांत ने मिलकर कुल 26 विकेट झटके थे। भारतीय फास्ट बोलर्स के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने हर 35वीं बॉल पर विकेट लिया था जबकि 32 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर्स को हर विकेट के लिए 60 बॉल तक पसीना बहाना पड़ा था। संभावित प्लेइंग-XI भारत- रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी बांग्लादेश- शादमान इस्लाम, सैफ हसन, (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, अबु जायेद, मुस्ताफिजुर रहमान


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2qS8pfU

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home