Helth & tips, &; Technology tips: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बॉक्सर एक साथ ट्रेनिंग लेंगे

Wednesday, December 11, 2019

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बॉक्सर एक साथ ट्रेनिंग लेंगे

नई दिल्लीचीन में ओलिंपिक क्वॉलिफायर की तैयारी कर रहे भारतीय मुक्केबाज 5 से 25 जनवरी तक पटियाला में ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सरों के साथ ट्रेनिंग करेंगे। राष्ट्रीय पुरुष कोच सीए कटप्पा ने यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया ने चीन के वुहान में 3 से 14 फरवरी तक होने वाले ओलिंपिक क्वॉलिफायर से पहले जनवरी में पटियाला में भारतीय मुक्केबाजों के साथ ट्रेनिंग करने का भारत का न्योता स्वीकार कर लिया है। कटप्पा ने कहा, ‘हमने दो-तीन देशों को आमंत्रित किया था और ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि कर दी है कि वह इसमें हिस्सा लेंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे बॉक्सर आएंगे जो ओलिंपिक क्वॉलिफायर में ट्रेनिंग कर रहे हैं।’ भारत ने साउथ एशियन गेम्स में 12 गोल्ड, तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित कुल 16 पदक जीते। ओलिंपिक्स क्वॉलिफायर के लिए भारतीय टीम को इस महीने के अंत में अंतिम रूप दिया जाएगा। पढ़ें, अमित पंघाल (52 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) सितंबर-अक्टूबर में रूस में वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतकर ओलिंपिक क्वॉलिफायर के लिए टीम में जगह पक्की कर चुके हैं। बाकी बचे छह वजन वर्गों- 57, 69, 75, 81, 91 और प्लस 91 किग्रा में खिलाड़ियों को दिसंबर के अंतिम हफ्ते में होने वाले ट्रायल के आधार पर चुना जाएगा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36w09lh

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home