Helth & tips, &; Technology tips: फैल रहा है क्रिकेट का साम्राज्य, लीग क्रिकेट ने लगाए पंख

Thursday, December 26, 2019

फैल रहा है क्रिकेट का साम्राज्य, लीग क्रिकेट ने लगाए पंख

नई दिल्ली दुनिया में कई खेल खेले जाते हैं, लेकिन राज चंद खेलों का ही होता है। फुटबॉल, उनमें से हैं। आज की किस्त में हम क्रिकेट के भविष्य और उसकी बढ़ती लोकप्रियता पर चर्चा करेंगे। क्रिकेट का फैलेगा साम्राज्य क्रिकेट का फैन बेस कुछ देशों तक ही सीमित है। अमेरिका और यूरोप या फिर अफ्रीका में इस खेल के ज्यादा फॉलोअर नहीं मिलेंगे। बावजूद इसके दुनिया में क्रिकेट दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल है। पूरी दुनिया में इसके करीब 2.5 बिलियन अनुमानित फैंस हैं। अब क्रिकेट अपने पैर पसार रहा है। अमेरिका में इस खेल को पहुंचाने की कवायद में आईसीसी ने वहां कुछ एक टी20 इंटरनैशनल मैच भी आयोजित कराए हैं। जापान में भी क्रिकेट लोकप्रिय होने लगा है। इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में जापान की टीम भी डेब्यू करने जा रही है। आईपीएल में है दम अगर दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय लीग की बात की जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग सोशल मीडिया पर तीसरी सबसे लोकप्रिय लीग है। फुटबॉल के दो लीग प्रीमियर लीग और ला लीगा सोशल मीडिया में फॉलोअर्स के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। आईपीएल इस लिस्ट में एनबीए (बास्केटबॉल) को पछाड़कर तीसरे पर पहुंच गया है। फुटबॉल के अन्य दो लीग सेरी-ए और बुंडेसलिगा क्रमशः 5वें और छठे नंबर पर हैं। इस साल मार्च के आंकड़े में यह सामने आया कि इंस्टाग्राम पर मुंबई इंडियंस मोस्ट व्यूड में चौथे स्थान पर रही। उसे 34.3 मिलियन व्यू मिले। पांचवें स्थान चेन्नै सुपर किंग्स रही जिसे भी करीब 34.3 व्यू ही मिले। फैंस मिलियन में 10.3- मिलियन फॉलोअर्स हैं बीसीसीआई के ट्विटर पर और वह ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स प्रोफाइल है 5.2- मिलियन फॉलोअर के साथ चेन्नै सुपर किंग्स ट्विटर पर दूसरे स्थान पर है 5.4- मिलियन फॉलोअर्स के साथ मुंबई इंडियंस टि्वटर पर सबसे लोकप्रिय आईपीएल फ्रेंचाइजी है सैलरी में अभी भी पीछे आईपीएल फ्रेंचाइजियां भले ही विश्व पटल पर दस्तक दे रही हैं, लेकिन अपने प्लेयर्स को सैलरी देने के मामले में अभी वह बहुत पीछे हैं। फुटबॉल क्लब बार्सिलोना अपने प्लेयर्स को सालाना औसतन एक करोड़ 23 लाख डॉलर से ज्यादा की बेसिक सैलरी देता है। फुटबॉल के ही दो अन्य क्लब रियाल मैड्रिड ( औसतन 1 करोड़ 12 लाख डॉलर) और युवेंटस (औसतन 1 करोड़ 10 हजार डॉलर) सैलरी देते हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस करीब 54 लाख 70 हजार डॉलर के साथ 47वें नंबर पर है। आरसीबी (54 लाख, 34 हजार डॉलर), किंग्स पंजाब (53 लाख, 38 हजार डॉलर) और सीएसके (52 लाख, 25 हजार डॉलर) इसके बाद हैं। रिसर्च : रूपेश रंजन सिंह


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2t5jawC

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home