Helth & tips, &; Technology tips: कैच पर बोले विराट, हाथ में फंस गई थी बॉल

Sunday, December 8, 2019

कैच पर बोले विराट, हाथ में फंस गई थी बॉल

तिरुवनंतपुरमटीम इंडिया के कैप्टन जितने बेहतर बल्लेबाज हैं, उतनी ही सजगता से मैदान पर फील्डिंग करते भी नजर आते हैं। विराट ने इसकी झलक वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में भी दिखाई, जब उन्होंने लॉन्ग ऑन पर शिमरोन हेटमेयर का शानदार कैच लपका। वेस्ट इंडीज ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 में 8 विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने शिवम दुबे (54) के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट पर 170 रन बनाए जिसके बाद मेहमान टीम ने ओपनर सिमंस (67*) की शानदार पारी की मदद से 2 विकेट खोकर 18.3 ओवर में ही मैच जीत लिया। पढ़ें, विराट ने हेटमेयर को पविलियन भेजने में अहम भूमिका निभाई और रविंद्र जडेजा की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर दौड़ते हुए कैच लपका। वह कैच लपकने के बाद मैदान पर गिर भी गए लेकिन बॉल को नहीं छोड़ा। मैच के बाद जब उनसे इस कैच के बारे में पूछा गया तो विराट ने कहा, 'ये कुछ इस तरह के कैच होते हैं जब गेंद हाथ में फंस जाती है। मैं गेंद को देख रहा था, फिर दोनों हाथों को आगे बढ़ाया और सौभाग्य रहा कि गेंद हाथों में आ गई।' उन्होंने कहा, 'पिछले मैच में मैंने एक हाथ से कैच लेने की कोशिश की थी, लेकिन लपक नहीं सका। आप कोशिश करते हैं लेकिन कई बार सफल होते हैं और कई बार कैच लेने में कामयाब नहीं हो पाते।' विराट इस मैच में 17 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 19 रन बना सके। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2scj59O

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home