Helth & tips, &; Technology tips: भारत के खिलाफ टेस्ट नहीं खेल पाने का मलाल: शाह

Monday, December 16, 2019

भारत के खिलाफ टेस्ट नहीं खेल पाने का मलाल: शाह

कराचीपाकिस्तान के लेग स्पिनर ने सोमवार को कहा कि यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि पदार्पण के बाद से उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अब वह खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ अपने कौशल को परखने का इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तान के लिए 2011 में पदार्पण करने वाले 33 साल के शाह ने 37 टेस्ट में 207 विकेट चटकाए हैं लेकिन उन्होंने कभी भारत के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला। शाह ने यहां कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं यह सोचकर निराश हो जाता हूं कि भारत के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल पाया हूं। हाल के वर्षों में उनके खिलाफ सीमित ओवरों के मैच भी बेहद कम हुए हैं। मैं उनके खिलाफ खेलना चाहता हूं क्योंकि उनके पास कुछ शीर्ष खिलाड़ी हैं और लेग स्पिनर को हमेशा शीर्ष खिलाड़ियों (जैसे कोहली) के खिलाफ गेंदबाजी करने या विकेट हासिल करने में मजा आता है।’ पढ़ें, पाकिस्तान ने 2012 में सीमित ओवरों की संक्षिप्त सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था लेकिन 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद से दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। शाह ने कहा, ‘कभी-कभी आपको बुरा लगता है लेकिन यह खिलाड़ियों के नियंत्रण में नहीं है इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते लेकिन हां, मैं जल्द ही उनके (भारत के) खिलाफ टेस्ट मैच खेलना पसंद करूंगा।’ पाकिस्तान ने रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ हाल में टेस्ट मैच खेला जिससे उसकी मेजबानी में 10 साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई। साल 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान में किसी टीम ने टेस्ट मैच नहीं खेला था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/35pjC7c

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home