Helth & tips, &; Technology tips: IND vs WI: फाइनल T20 आज- कैच टपकाए तो पड़ेगा महंगा

Tuesday, December 10, 2019

IND vs WI: फाइनल T20 आज- कैच टपकाए तो पड़ेगा महंगा

मुंबई भारत और वेस्ट इंडीज के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज (बुधवार) खेला जाने वाला तीसरा और अंतिम टी20 मैच किसी टूर्नमेंट के फाइनल मुकाबले की तरह है। वजह यह है कि तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। जब सीरीज बराबरी पर हो और इसके विजेता का फैसला अंतिम मैच में होना हो तो हर किसी की दिलचस्पी अंतिम मुकाबले में अपने आप बढ़ जाती है। हाई स्कोरिंग होगा मैचसीरीज का यह निर्णायक मैच हाई स्कोरिंग और रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि पिच बैटिंग के लिए आदर्श कही जा रही है। इस स्टेडियम में बाउंड्रीज भी काफी छोटी हैं। वेस्ट इंडीज की टीम ने रविवार को को दूसरा टी20 मैच जिस अंदाज में जीता, उससे उसके हौसले आसमान छू रहे होंगे। कैरेबियाई टीम सीरीज के निर्णायक मैच में यकीनन बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेगी। पढ़ें, टीम इंडिया पर थोड़ा प्रेशर की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम पर थोड़ा दबाव जरूर बन गया है। उस पर घरेलू सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। खासतौर से सीरीज के दूसरे टी20 में जिस तरह का प्रदर्शन विंडीज टीम के बल्लेबाजों ने किया, उससे तो यही लगता है कि टीम इंडिया यदि पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे बड़ा लक्ष्य रखना होगा और साथ ही गेंदबाजों पर भी उस लक्ष्य को बचाने का दारोमदार रहेगा। कैच टपकाना है मनासीरीज में भारतीय टीम की फील्डिंग का स्तर आलोचनाओं के घेरे में है। भारतीय फील्डर्स ने 2 मैचों में कम से कम 7 कैच छोड़े हैं। ये कैच पकड़े गए होते तो क्या पता सीरीज में भारत 2-0 से आगे भी हो सकता था। कप्तान विराट कोहली भी दूसरे टी20 मैच के बाद कहने पर मजबूर हुए थे कि इस स्तर की फील्डिंग रही तो हम किसी भी स्कोर का बचाव नहीं कर पाएंगे। खराब फील्डिंग का सबसे बड़ा खामियाजा भारत को दूसरे टी20 में तब भुगतना पड़ा था जब वॉशिंगटन सुंदर ने लेंडल सिमंस का आसान कैच टपका दिया था। सिमंस ने 45 गेंद में नॉटआउट 67 रन बनाकर वेस्टइंडीज की जीत सुनिश्चित की थी। पढ़ें, सिमंस का कनेक्शनदूसरा टी20 मैच पहला मौका नहीं था जब सिमंस ने बल्ले से कमाल दिखाकर भारत के मुंह से जीत का निवाला छीना था। 3 साल पहले जब मुंबई में 2016 वर्ल्ड टी20 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था तब भी सिमंस भारत की जीत की राह का रोड़ा बने थे। सेमीफाइनल मुकाबला सिमंस का टूर्नमेंट में पहला ही मैच था। उन्होंने 51 बॉल में नॉटआउट 82 रन की तूफानी पारी खेली थी जिससे वेस्ट इंडीज ने 193 रन के टारगेट को 2 बॉल बाकी रहते हासिल किया था। हालांकि इस मैच के बाद अगली 12 टी20 इंटरनैशनल पारियों में वह एक भी फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं बना सके। उन्होंने इस सूखे को खत्म किया दूसरे टी20 में जब उन्होंने नॉटआउट 67 रन की पारी खेली। सिमंस का फॉर्म में आना भारत के लिए बेशक खतरे की घंटी है। दो बदलाव संभवतीसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करने के लिए भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में एक या दो बदलाव कर सकता है। फिट होकर टीम में लौटे पेसर भुवनेश्वर कुमार पहले 2 मैचों में लय में नहीं दिखे और महंगे साबित होने के अलावा कोई विकेट तक नहीं ले सके। भुवनेश्वर की जगह मोहम्मद शमी आ सकते हैं। वहीं, स्पिन विभाग में चाइनामैन कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। 2 साल बाद लौटेंगे शमी!भारत के लिए 7 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके शमी ने हालांकि अपना पिछला टी20 इंटरनैशनल मैच 9 जुलाई 2017 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ किंगस्टन में खेला था। वहीं, स्पिन में वॉशिंगटन सुंदर की जगह चाइनामैन बोलर कुलदीप यादव आ सकते हैं। सुंदर ने पिछले 5 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 3 ही विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.58 रन प्रति ओवर का रहा है। यही नहीं वह मौजूदा सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के 3 मैचों में 1 जबकि उससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के 2 मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सके थे। प्लेइंग-XI (संभावित)भारत- विराट कोहली, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी वेस्ट इंडीज- , लेंडल सिमंस, इविन लुईस, शिमरॉन हेटमेयर, निकोलस पूरन, ब्रेंडन किंग, जेसन होल्डर, खैरी पिएरे, हेडन वॉल्श, केसरिक विलियम्स, शेल्डन कॉटरेल


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Px4Vbr

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home