Helth & tips, &; Technology tips: IPL: बिके करोड़ों में, पर शायद ही खेलने का मौका मिले

Friday, December 20, 2019

IPL: बिके करोड़ों में, पर शायद ही खेलने का मौका मिले

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला संस्करण यानी 2020 सीजन का पहला चरण ऑक्शन के साथ ही पूरा हो चुकी है। कोलकाता में गुरुवार को हुई नीलामी के बाद टीमों में शामिल प्लेयर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को कोलकाता ने 15.5 करोड़ रुपये में खुद से जोड़ा और वह इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जबकि भारतीयों की बात करें तो पर सबसे अधिक 6.75 करोड़ की बोली लगी। करोड़ों में खरीदे गए ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए जद्दोजहद करनी होगी... 1. पीयूष चावला (स्पिनर- भारत, बेस प्राइस- 1 करोड़)कितने में बिके- चावला को चेन्नै सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा। वह लंबे समय के कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में थे लेकिन पिछले महीने फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। क्यों शायद ही मिले मौका- दरअसल, चेन्नै की टीम में हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनर हैं। ये तीनों टीम के लिए लगभग हर मैच खेलते हैं। ऐसे में चावला को अंतिम 11 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना होगा। 2. नाथन कूल्टर नाइल (फास्ट बोलर- ऑस्ट्रेलिया, बेस प्राइस- 1 करोड़)कितने में बिके- मुंबई इंडियंस टीम ने कूल्टर को 8 करोड़ की बोली लगाकर टीम से जोड़ा। क्यों शायद ही मिले मौका- टीम में जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और ट्रेंट बोल्ट जैसे डेथ स्पेशलिस्ट बोलर पहले से ही हैं। इनके अलावा मिशेल मैक्लेनगन भी शामिल हैं, जो बुमराह और मलिंगा के बाद सबसे अधिक पसंद किए जाते हैं और कई मैचों में वह विनिंग बोलर भी साबित हुए हैं। ऐसे में नाइल को टीम में मौका मिलना मुश्किल ही दिख रहा है। 3. डेल स्टेन (फास्ट बोलर- साउथ अफ्रीका, बेस प्राइस- दो करोड़)कितने में बिके- स्टेन गन नाम से मशहूर इस खिलाड़ी को आरसीबी ने बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा। क्यों शायद ही मिले मौका- विराट की कप्तानी वाली आरसीबी टीम में उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी फास्ट बोलर के रूप में शामिल हैं, जबकि केन रिचर्ड्सन को इस बार 4.4 करोड़ रुपये में फ्रैंचाइजी ने खरीदा है। ये सभी गेंदबाज फिट भी हैं। दूसरी ओर, पिछले कुछ वर्षों से स्टेन लगातार अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं और उनमें वह पहले वाली बात भी नहीं रही है। हो सकता है कि बड़ा नाम होने की वजह से विराट मौका दें, लेकिन वह कितना मैच खेलेंगे यह कहा नहीं जा सकता। 4. रवि बिस्नोई (स्पिनर- भारत, बेस प्राइस-20 लाख)कितने में बिके- 19 वर्षीय रवि पर किंग्स XI पंजाब ने दांव लगाया। फ्रैंचाइजी ने दो करोड़ में खरीदा। क्यों शायद ही मिले मौका- युवा हैं और उनकी बोलिंग में वैरियशंस भी है, लेकिन टीम में उनसे पहले कृष्णप्पा गौतम, करिश्माई मुजीब उर रहमान और मुरुगन अश्विन पहले से ही मौजूद हैं मुजीब और गौतम ने पिछले सीजन में पंजाब को कई मैच जितवाए हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/35KCKge

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home