Helth & tips, &; Technology tips: जानें, अख्तर ने किस भारतीय खिलाड़ी को कहा सबसे अच्छा..

Saturday, January 4, 2020

जानें, अख्तर ने किस भारतीय खिलाड़ी को कहा सबसे अच्छा..

नई दिल्लीभारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंधों में तनाव के बावजूद कई क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच अच्छे संबंध रहे हैं। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेटरों के संबंधों का एक और उदाहरण पेश किया है। अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने कुछ साथियों के साथ बात कर रहे हैं। इसी दौरान रावलपिंडी एक्सप्रेस ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज को सबसे बेहतर इनसान बताया है। इस विडियो में यह एक सवाल-जवाब का सेशन था, जिसमें अख्तर से कई सवाल पूछे गए। इसमें एक सवाल यह था कि मैदान पर सर्वश्रेष्ठ इनसान कौन था? अख्तर ने इस सवाल के जवाब में आशीष नेहरा का नाम लिया। अख्तर ने कहा कि नेहरा एक अच्छे गेंदबाज थे लेकिन साथ ही वह बहुत अच्छे इनसान भी थे। पाकिस्तानी दिग्गज ने नेहरा की तारीफ करते हुए कहा कि बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज हमेशा मदद के लिए तैयार रहता था। नेहरा का करियरनेहरा ने करीब दो दशक तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। 2018 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। 1999 में अपना डेब्यू करने वाले नेहरा ने 17 टेस्ट, 120 वनडे इंटरनैशनल और 26 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। नेहरा को अपने करियर के दौरान कई बार चोट का सामना करना पड़ा। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी करीब 12 सर्जरी हो चुकी हैं। उन्होंने टेस्ट में 44, वनडे में 157 और टी20 इंटरनैशनल में 34 विकेट लिए। 2011 की विश्व कप विजेता टीम में नेहरा शामिल थे। बीसीसीआई की तारीफअख्तर ने इसके बाद कहा कि मोहम्मद यूसुफ सबसे दिलदार पाकिस्तानी खिलाड़ी थे। अख्तर ने बीसीसीआई की भी तारीफ की जिन्होंने सौरभ गांगुली को बोर्ड प्रेजिडेंट बनाया है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से भी अनुरोध किया कि वह किसी क्रिकेटर को बोर्ड का अध्यक्ष बनाए। कनेरिया विवाद के चलते भी सुर्खियों में थे अख्तरलेग स्पिनर दानिश कनेरिया पर किए गए हालिया कॉमेंट के बाद भी अख्तर सुर्खियों में थे। उन्होंने कहा था कि कुछ खिलाड़ी कनेरिया से उनके हिंदू होने के कारण भेदभाव करते थे। अख्तर ने हालांकि बाद में साफ किया था कि यह पाकिस्तानी टीम का कल्चर नहीं था बल्कि केवल कुछ खिलाड़ी ही ऐसा किया करते थे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2sMXoxW

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home