Helth & tips, &; Technology tips: India vs Australia: कोहली बोले, राहुल ने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली

Friday, January 17, 2020

India vs Australia: कोहली बोले, राहुल ने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली

राजकोटभारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली जीत के बाद लोकेश राहुल के प्रदर्शन की जमकर सराहना की। कोहली ने कहा, ‘हम सोशल मीडिया के दौर में रहते हैं और यहां पर ‘पैनिक बटन’ बहुत जल्द ही दबा दिया जाता है। आपके लिए यह पता करना बहुत जरूरी है कि आपके लिए मैदान पर सर्वश्रेष्ठ टीम कौन सी होगी। जब आप लोकेश राहुल को आज बल्लेबाजी करते देखते हो तो उन जैसे खिलाड़ी को बाहर करना मुश्किल है। ’ राहुल ने में 52 गेंदों पर 80 रन की तेज पारी खेली। उनकी इस पारी ने भारत को 340 के मजबूत स्कोर तक पहुंचने में मदद की। भारत ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 304 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में भारत को मात दी थी। सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा। कोहली ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा, ‘पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना और टीम के लिए वैसी बल्लेबाजी करना, यह निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इस पारी ने उसकी परिपक्वता और स्तर दिखा दिया। हम जानते हैं कि हम चेंज रूम में क्या कर रहे हैं। मैदान के बाहर काफी चर्चा होती है, लेकिन हम इस पर ध्यान नहीं लगाते।’ इसे भी पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना अच्छा था, मुझे खुशी है कि इससे टीम को मदद मिली। वनडे प्रारूप में शिखर (धवन) हमारे लिए लगातार अच्छा काम करता रहा है। मैं खुश हूं कि उन्होंने रन जुटाए। रोहित जब भी रन बनाते हैं, यह हमेशा टीम के लिए अच्छा होता है।’ मैन ऑफ द मैच ने कहा कि उन्हें अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने में आनंद आता है। बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरने के अलावा राहुल ने इस मैच में विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई। उन्होंने कहा, ‘मैं इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता। प्रत्येक दिन मुझे अलग-अलग तरह की भूमिकाएं या जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं और अब मैं इसका आनंद उठा रहा हूं।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30y0fHx

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home