Helth & tips, &; Technology tips: NZ दौरा: टीम का ऐलान आज, हो सकते हैं ये बदलाव

Saturday, January 11, 2020

NZ दौरा: टीम का ऐलान आज, हो सकते हैं ये बदलाव

मुंबईअगले 3 महीने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम रहने वाले है। अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से भारतीय टीम इस महीने न्यू जीलैंड दौरे पर जा रही है जहां उसे 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यही नहीं, महिला क्रिकेट टीम भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है जहां उसे टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से पहले एक त्रिकोणीय टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है जिसमें 2 अन्य टीमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हैं। न्यू जीलैंड दौरे के लिए मेंस टीम जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए महिला टीम को चुनने के लिए आज सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग मुंबई में होंगी। चोट से उबरे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट में असफल हो गए। इससे अब भारत की सीमित ओवर की टीम में ज्यादा फेरबदल की उम्मीद नहीं है। पीठ में चोट के कारण चार महीने से बाहर चल रहे हार्दिक टीम में शामिल होने के लिए जरूरी फिटनेस नहीं हासिल कर सके। इससे यह पता चलता है कि उन्हें सर्जरी से उबरने में अधिक समय लगेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा और पूरी संभावना है कि मैच के अगले दिन भारतीय टीम न्यू जीलैंड के लिए उड़ान भरेगी। पढ़ें- 8 मैच वॉइट बॉल से भारत का न्यू जीलैंड दौरा टी20 सीरीज से शुरू होगा जो 24 जनवरी से 2 फरवरी तक खेली जाएगी। 5 से 11 फरवरी तक वनडे और 21 फरवरी से 4 मार्च तक टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे पर भारतीय टीम को वाइट बॉल से 8 मैच खेलने हैं। इंडिया ए टीम का दौरा भी सीनियर टीम के दौरे के साथ ही हो रहा है तो चयनकर्ताओं के पास जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को तुरंत शामिल करने का विकल्प होगा। इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसे देखते हुए सिलेक्टर्स का पूरा ध्यान ऐसे क्रिकेटर्स को चुनने पर होगा जो वाइट बॉल क्रिकेट में फिट बैठ सकते हैं। पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को समाप्त हुई टी20 सीरीज में खेलने वाली टीम के तकरीबन सभी खिलाड़ियों का चयन तय ही है। भारत ए के तीन लिस्ट ए मैच 26 जनवरी को ही समाप्त होंगे और हार्दिक को 29 जनवरी को खेले जाने वाले तीसरे टी20 इंटरनैशनल मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। पंड्या को छोड़कर बाकी अन्य भारतीय खिलाड़ियों को फिटनेस संबंधित कोई परेशानी नहीं है। सूर्य और सैमसन को वनडे में मौका! यह देखना भी दिलचस्प होगा कि वनडे टीम और टी20 टीम एक जैसी होंगी या नहीं। वनडे टीम की सबसे कमजोर कड़ी केदार जाधव हैं जो पिछली सात वनडे पारियों में एक भी फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं बना सके हैं। मुंबई के सूर्यकुमार यादव की आक्रमक बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें पांचवें या छठे स्थान के विकल्प के रूप में देखा सकता है। सूर्य के अलावा एक विकल्प विकेटकीपर संजू सैमसन भी हैं जिन्हें शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में खेलने का मौका मिला था। हालांकि इस मैच में वह 2 बॉल में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। 25 वर्ष के संजू ने हालांकि अभी तक वनडे मैचों में डेब्यू नहीं किया है। केरल के इस विकेटकीपर बैट्समैन ने इस साल विजय हजारे ट्रोफी वनडे टूर्नमेंट में गोवा के खिलाफ नॉटआउट 212 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। सैनी को मिलेगी टेस्ट टीम में जगहटेस्ट टीम में सिर्फ तीसरे ओपनर के स्थान पर ही विचार किया जाना है। घरेलू सीरीज के लिए रिजर्व के तौर पर चुने गए युवा शुभमान गिल तीसरे ओपनर बनने के हकदार हैं लेकिन लोकेश राहुल की मौजूदा फॉर्म और टेस्ट क्रिकेट में उनके अनुभव के कारण उनके नाम पर विचार किया जा सकता है। सिलेक्टर्स इस पर भी विचार करेंगे कि जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा का साथ निभाने के लिए पांचवें फास्ट बोलर (नवदीप सैनी) के बजाय तीसरा स्पिनर (कुलदीप यादव) जरूरी होगा या नहीं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/35FB1YE

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home